Sakshi Bansal

Mere Mehboob: राजकुमार राव की फिल्म का नया गाना रिलीज, लॉन्च इवेंट में छाईं तृप्ति

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का नया गाना ‘मेरे महबूब’ रिलीज हो चुका है।

Source: IMDb

फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अब लोग फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Source: IMDb

राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित फिल्म का गाना ‘मेरे महबूब’ रिलीज हो चुका है। लॉन्च इवेंट में फिल्म की हीरोइन तृप्ति डिमरी ने महफिल जमा दी।

Source: Varinder Chawla

‘मेरे महबूब’ में राजकुमार और तृप्ति की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी। लॉन्च इवेंट में इस गाने को प्रमोट करते हुए एक्ट्रेस ने परफॉर्मेंस भी दी थी।

Source: Varinder Chawla

बात करें ‘मेरे महबूब’ गाने की तो सचिन-जिगर ने इसका म्यूजिक दिया है जबकि आवाज है शिल्पा राव और सचेत टंडन की। प्रिया सरैया ने इसके बोल लिखे हैं।

Source: youtube

Next Story