Sakshi Bansal

Raha Kapoor: आलिया की फिल्म के इस गाने पर खूब थिरकती है बेटी, कहती है- मम्मा वो अपना वीडियो दिखाओ

Alia Bhatt: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की बेटी राहा अभी से सोशल मीडिया पर फैंस की फेवरेट बन चुकी है। जबसे पिछले साल क्रिसमस पर कपल ने बेबी का चेहरा रिवील किया है, तबसे राहा ट्रेंड करने लगी हैं।

Source: instagram

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को अक्सर टॉक शो और अपने इंटरव्यू में अपनी लाडली बेटी के बारे में बात करते देखा जाता है। जिगरा स्टार ने हाल ही में राहा से जुड़ी एक दिलचस्प बात शेयर की है।

Source: Varinder Chawla

हर बच्चे को टीवी पर गाना सुनकर डांस करने का शौक होता है। कपूर खानदान की लाडली को भी एक गाना काफी पसंद है जिसे सुनते ही वो थिरकने लगती है। आलिया ने इसका खुलासा किया है।

Source: Varinder Chawla

आलिया भट्ट ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी बेटी को जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म RRR का ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ बहुत ज्यादा पसंद है।

Source: aliabhatt/instagram

राजी स्टार ने कहा कि राहा को ‘नाटू-नाटू’ गाना इतना पसंद है कि वो इसके डांस स्टेप्स करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि ये गाना उनके घर में हर दिन बजता है। 

Source: Varinder Chawla

आलिया ने कहा- “राहा कहती है ‘मम्मा, नाटू नाटू बजाओ’, फिर हम गाना बजाते हैं तो वो मुझे बुलाती है, किसी के सहारे मुझे खड़ा करती है और हम दोनों मां-बेटी ये डांस स्टेप करने लगते हैं”। 

Source: shnoy09/instagram

आलिया भट्ट ने कहा- राहा अभी बहुत छोटी है इसलिए वो ये डांस स्टेप कर नहीं पाती। उसने किसी अवॉर्ड फंक्शन में मुझे नाटू-नाटू करते देखा तो अब बोलती है कि 'मम्मा का नाटू-नाटू करते हुए वीडियो दिखाओ’।

Source: Varinder Chawla

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो राहा को सबसे पहले कौन सा गाना दिखाना चाहेंगी। इसके जवाब में आलिया भट्ट ने कहा कि राहा ने एक दिन पहले ही उनका पहना गाना 'राधा तेरी चुनरी' देखा था। 

Source: Instagram

बता दें कि 'राधा तेरी चुनरी' आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर का है’ जो 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म में आलिया ने शनाया का रोल किया था जो आज भी युवाओं में काफी पॉपुलर है।

Source: X

अब आलिया जल्द ही वासन बाला की फिल्म ‘जिगरा’ में दिखाई देंगी जो 11 अक्तूबर 2024 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वो अपने भाई को रेस्क्यू करती नजर आएंगी जिसका किरदार वेदांग रैना निभा रहे हैं।

Source: X

Next Story