अपडेटेड 21 January 2026 at 19:32 IST
Viral: ये Zomato डिलीवरी बॉय एक महीने में कमाता है 1 लाख रुपये, 2025 में कुल कमाई 10 लाख के पार, जानें क्या है राज
डिलीवरी जॉब को अक्सर कम कमाई वाला पेशा माना जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया है कि उमा शंकर नाम के डिलीवरी बॉय ने सिर्फ एक महीने में 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Zomato Delivery Boy Earning: डिलीवरी जॉब को अक्सर कम कमाई वाला पेशा माना जाता है, लेकिन मुंबई के जोमैटो डिलीवरी बॉय उमा शंकर की कहानी ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया है कि उमा शंकर ने सिर्फ एक महीने में 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इस इंटरनेट सेंसेशन वीडियो ने कई लोगों को चौंका दिया है।
1 महीने में 1,013 डिलीवरी और 411 घंटे की मेहनत
वायरल वीडियो में दिखाए गए फूड डिलीवरी ऐप डैशबोर्ड के मुताबिक, उमा शंकर ने दिसंबर महीने में 1,013 ऑर्डर डिलीवर किए और करीब 411 घंटे काम किया। इस दौरान उनकी कुल कमाई 1,04,155 रुपये बताई जा रही है। इसका मतलब है कि वे रोज औसतन 13 से 14 घंटे तक काम कर रहे थे और हर दिन लगभग 30 से 33 डिलीवरी पूरी कर रहे थे। इसी का नतीजा है कि उनका मेहनत भरा सफर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूरे साल में 10.5 लाख रुपये की कमाई
उमा शंकर की कमाई सिर्फ एक महीने तक सीमित नहीं रही। वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि साल 2025 में उन्होंने कुल मिलाकर 10.5 लाख रुपये कमाए हैं। जब उनसे इस आंकड़े की पुष्टि के लिए दोबारा पूछा गया तो उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि हां, यह सच है। उनकी सादगी और आत्मविश्वास लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @tarunmalikx नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके बाद से ही यह तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। जहां एक तरफ कई यूजर्स इसे मेहनत और अनुशासन की मिसाल बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि इतनी कमाई के लिए कितने लंबे घंटे काम करना पड़ा होगा।
Advertisement
कुछ यूजर्स का कहना है कि लगातार 12 से 14 घंटे काम करना हर किसी के लिए संभव नहीं है। इसके अलावा कई लोग वीडियो को फेक भी बता रहे हैं, यूजर्स का मानना है कि रोज 20 घंटे भी काम करें तो भी 50 हजार की कमाई नहीं हो पाएगी, तो ये कैसे संभव है?
गिग वर्कर्स भी कर सकते हैं अच्छी कमाई
उमा शंकर की कहानी यह दिखाती है कि गिग वर्कर्स के लिए भी अच्छी कमाई संभव है, लेकिन इसके पीछे कड़ी मेहनत, समय और शारीरिक थकान की बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ेगी। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि अगर इंसान लगातार मेहनत करने को तैयार हो, तो कुछ भी संभव हो सकता है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 19:32 IST