अपडेटेड 28 July 2024 at 11:14 IST
पहाड़ों पर फोटो खिंचवा रहा था मशहूर यूट्यूबर, अचानक फिसला पैर और पानी में बह गया, उसके बाद जो हुआ...
Viral Video: ये वीडियो मशहूर यूट्यूबर और व्लॉगर आकाश सागर का है जिसे उनकी जिंदगी का आखिरी वीडियो कहा जा रहा था। हालांकि, सच कुछ और ही है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक शख्स पत्थरों पर खड़े होकर पोज दे रहा था। उसे भनक भी नहीं थी कि कुछ ही सेकंड बाद उसके साथ क्या हो जाएगा।
ये वीडियो मशहूर यूट्यूबर और व्लॉगर आकाश सागर का है जिसे उनकी जिंदगी का आखिरी वीडियो कहा जा रहा था। हालांकि, सच कुछ और ही है।
पानी में बह गया मशहूर यूट्यूबर
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार एक क्लिप जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक युवक पत्थरों पर खड़े होकर पोज दे रहा था। उसका दोस्त उसकी तस्वीरें खींच रहा था। फिर अचानक से उसका पैर फिसला और आकाश पानी में गिर गया। ये वीडियो देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
लोग लगातार वीडियो पर कमेंट करते हुए लड़के को उसकी लापरवाही के लिए फटकार लगा रहे हैं। ऐसी खतरनाक जगह पर खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाना या वीडियो शूट करवाना जान को जोखिम में डालने जैसा है। वहीं, बहुत से लोग आकाश सागर की सेफ्टी को लेकर परेशान हो गए थे और कमेंट सेक्शन में सवाल करने लगे कि क्या वो जिंदा है।
Advertisement
जिंदा हूं मैं- यूट्यूबर ने पोस्ट किया पूरा वीडियो
ये आधी अधूरी क्लिप वायरल होने के बाद उस यूट्यूबर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पूरा वीडियो पोस्ट कर दिया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पानी में गिरने के बाद वह तैरते हुए आगे एक बड़ी सी चट्टान पर चले जाते हैं जहां उन्हें रेस्क्यू कर लिया जाता है। ये वीडियो खुद उन्होंने करीब 10 महीने पहले अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था जिससे आधा अधूरा हिस्सा लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। अब पूरा वीडियो पोस्ट करते हुए आकाश ने लोगों को बताया है कि वह जिंदा हैं।
ये भी पढ़ेंः तलाक मुबारक… पति से अलग होने पर महिला ने रखी शानदार पार्टी, जमकर किया डांस; सोशल पर छिड़ी बहस!
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 11:14 IST