अपडेटेड 27 July 2024 at 11:18 IST
तलाक मुबारक… पति से अलग होने पर महिला ने रखी शानदार पार्टी, जमकर किया डांस; सोशल पर छिड़ी बहस!
Divorce Party: पाकिस्तान की एक महिला ने पति से तलाक होने पर डिवोर्स पार्टी रखी है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। लोग अब मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Divorce Party: शादियों के लिए दूल्हा-दुल्हन महीनों तक प्लानिंग करते हैं। उनका आधा दिमाग तो उनके वेडिंग आउटफिट पर ही लग जाता है। फिर डेकोरेशन और केटरिंग। हालांकि, क्या आपने कभी किसी को अपने तलाक की पार्टी करते देखा है। ऐसा कारनामा पाकिस्तान की एक महिला ने किया है। उसने पति से अलग होने के बाद धमाकेदार अंदाज में सेलिब्रेट किया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दीवार पर बड़े बड़े शब्दों में लिखा हुआ है- तलाक मुबारक। सामने एक महिला खड़ी है जो बॉलीवुड गानों पर डांस करती नजर आ रही है।
पाकिस्तानी महिला ने तलाक होने पर रखी पार्टी
कुछ सालों पहले एक ट्रेंड शुरू हुआ था- ब्रेकअप पार्टी। अब इसका एडल्ट वर्जन आ चुका है- डिवोर्स पार्टी। इसका सबसे पहले वीडियो पाकिस्तान से आया है जहां से आए दिन महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों की खबरें आती रहती हैं। उसने तलाक होने पर अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाया है। पार्टी में डेकोरेशन थी, डिस्को लाइट्स थी और केक भी था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक महिला ब्लू कलर के लहंगा चोली में सजी संवरी अपने मूव्स से डांस फ्लोर पर आग लगाती नजर आ रही है। कभी वह ‘शीला की जवानी’ पर थिरकती नजर आ रही है तो कभी ‘सोना कितना सोना’ और ‘तू पैसा पैसा करती है’ पर कमर हिलाती दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि वो डांस करते हुए इतना खो गई है कि उसके लहंगे का दुपट्टा नीचे गिर गया है। वो अपनी तलाक की पार्टी को काफी एंजॉय कर रही थी।
Advertisement
डिवोर्स पार्टी पर लोगों ने दिए गजब रिएक्शन
अब इस अनोखी पार्टी पर नेटिजंस के मिले जुले रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा- ‘डिवोर्स पार्टी गलत है। भले ही आप एक गलत रिश्ते से बाहर आ गए हो लेकिन इसको सेलिब्रेट करोगे तो लोग शादी करने से डर जाएंगे’। वहीं दूसरा कमेंट करता है- ‘ऐसे तो हमें बड़े बूढ़ों की मौत पर भी पार्टी करनी चाहिए क्योंकि उन्हें उनके दुख और बीमारियों से निजात मिल गई है’।
हालांकि, बहुत से ऐसे लोग भी थे जिनका कहना था कि वो महिला की जिंदगी है और जबतक हमें उसके तलाक का कारण ना पता हो, हमें पार्टी पर सवाल नहीं उठाने चाहिए।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 July 2024 at 11:18 IST