Advertisement

अपडेटेड 31 May 2025 at 14:02 IST

VIRAL VIDEO: सुहागरात के बाद उठी दुल्हन तो जोर-जोर से चीखने लगी, पति को उठाया और भागी किचन फिर जो हुआ वो वायरल

Viral News: महिला ने लव मैरिज के बाद अगली सुबह का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सुबह हड़बड़ाती और पति को जोर-जोर से जगाती दिख रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल लोग अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तरह-तरह की वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इनमें कोई अपना डेली रूटीन दिखाता है तो कुछ और। ये वीडियोज काफी वायरल भी होती हैं। ऐसा ही वीडियो एक महिला ने सुहागरात के बाद का भी शेयर किया, जिसमें वो अपनी लव मैरिज के बाद पहले दिन आ रही परेशानियों को दिखा रही है।

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि सुहागरात के अगले दिन पत्नी सोकर उठती है और फिर वो हड़बड़ाकर पति को जगाने लगती है। वो कहती है, "जल्दी उठो, बाहर सब क्या सोचेंगे।"

सुहागरात के बाद हड़बड़ाकर पति को उठाया, फिर…

दरअसल, वीडियो में महिला दिखा रही होती है कि शादी के अगले दिन उसे किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उसे साड़ी पहनने से लेकर पहली रसोई में शीरा बनाने में मुश्किल आती है। उसकी ये मुश्किल तब आसान हो जाती है, जब उसे पति और बेटी की तरह मानने वाली सास का साथ मिलता है।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर kushalkikhushi ने शेयर किया है, जिसमें देखने मिल रहा है कि शादी के अगले दिन कपल सोकर उठता है। पत्नी परेशान होकर पति को उठाने लगती है। पति सोने को कहता है तो लड़की कहती है, ‘बाहर सब क्या सोचेंगे?’

दिखाए शादी के अगले दिन के स्ट्रग्ल्स

वीडियो में आगे देखने मिल रहा है कि नई-नवेली दुल्हन को साड़ी पहनने में भी दिक्कत आती है। तब पति उसे साड़ी की जगह कोई और ड्रेस पहनने को कहता है, लेकिन वो इससे इनकार कर देती है। इसके बाद पति साड़ी पहनाने में अपनी पत्नी की मदद करता है। वो यूट्यूब पर वीडियो देखकर पत्नी को साड़ी पहनाता है।

इसके बाद किचन में लड़की को पहली रसोई में पहली बार शीरा बनाते हुए टेंशन में देखा जा सकता है, जिस पर पति परेशान न होने को कहना है। वो बोलता है कि कोई नहीं स्विगी से मंगा लेंगे। वायरल वीडियो में वो मोमेंट खासतौर पर लोगों का दिल जीत रहा है जिसमें मेहमानों से मिलाते हुए दुल्हन की सास कहती है, "ये बहू नहीं मेरी बेटी है।"

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "वो हमारा पहला दिन... ऐसा अब भी लगता है जैसे कल ही हमने अपने हमेशा के लिए एक साथ कदम रखा हो। समय बीत सकता है, लेकिन वह यादें हमेशा रहती हैं। काश मैगी के बदले शीरा बनाना सीख लिया होता। वैसे आपको क्या याद है आपका पहला दिन और आपकी पहली रसोई?"

वायरल वीडियो पर लोग लुटा रहे प्यार

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट्स करते भी नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कहा, "मुझे भी भविष्य में ऐसी ही सास चाहिए।" दूसरे यूजर ने लिखा, "पूरे मर्द समाज में यह वीडियो देख खुशी की लहर आ गई।" एक और यूजर ने कहा, "ये वीडियो देख मैं क्यों खुश हो रही हूं।"

यह भी पढ़ें: VIRAL: हनीमून पर पति से मिला ऐसा सरप्राइज, देख खुशी से झूम उठी लड़की; वायरल वीडियो पर लोग लुटा रहे प्यार

पब्लिश्ड 31 May 2025 at 14:02 IST