Advertisement

अपडेटेड 31 May 2025 at 10:58 IST

VIRAL: हनीमून पर पति से मिला ऐसा सरप्राइज, देख खुशी से झूम उठी लड़की; वायरल वीडियो पर लोग लुटा रहे प्यार

Viral News: सोशल मीडिया पर एक कपल का रोमांटिक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें हनीमून पर लड़की को पति से ऐसा स्पेशल गिफ्ट मिलता है जिसे देख वो खुशी से फूली नहीं समाती। वीडियो देख लोग कमेंट कर रहे हैं कि ऐसा पति सबको मिले।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: शादी के बाद हनीमून कपल्स के लिए सबसे खूबसूरत पलों में से एक होता है, जिसे वे खास और यादगार बनाना चाहते हैं। ये वो लम्हा होता है जब दोनों एक दूसरे को समझते हैं और इमोशनली कनेक्ट हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ही न्यूली वेड कपल्स के वीडियो वायरल होते रहे हैं, जिनमें से कुछ बेहद ही प्यारे हैं। ऐसा ही एक कपल का रोमांटिक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं काश हमें भी ऐसा ही पति मिले।

वायरल वीडियो में एक लड़की होटल रूम के बेड पर बैठकर पति का इंतजार कर रही होती है। पति कमरे में आकर अपनी वाइफ को ऐसा सरप्राइज देता है, जिसे देख वो खुशी से झूम जाती है।

पति से मिला स्पेशल गिफ्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल का नाम अंजलि और चंदन है, जो शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए मनाली गए थे। इसके लिए उनके रूम को भी काफी अच्छे से सजाया। बेड पर सफेद कलर की चादर और उस पर गुलाब के फूल नजर आए। साथ ही फूलों से भी बनाया गया। बेड पर लाल कलर की ड्रेस पहने हुए नई-नवेली दुल्हन बैठी थी और अपने पति का इंतजार कर रही थी। जैसे ही रूम में उसका पति आता है तो उसे एक स्पेशल गिफ्ट देता है, जिसे देख लड़की हैरान हो जाती है। हनीमून पर पति ने प्यार से अपने पार्टनर को एक आईफोन गिफ्ट किया है। ये सरप्राइज देख पत्नी काफी खुश हो जाती है और थैंक्स बोलती नजर आती है।

वीडियो को मिलियंस में मिले व्यूज

सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसे मिलियंस में व्यूज मिले हैं। वायरल वीडियो पर कुछ लोग प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं तो कुछ मजे भी ले रहे हैं।

लोग बोले- यू आर सो लकी

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "यू आर सो लकी।" दूसरे यूजर ने कहा, "मुझे भी ऐसा ही पति मिले।" एक और यूजर ने लिखा, "अब मेरी वाइफ मुझे और चैन से नहीं जीने देगी।" अन्य यूजर ने कहा, "बहुत लोगों का तलाक करवा दोगे तुम लोग।" वायरल वीडियो पर ऐसे ही रिएक्शंस की बाढ़ आई हुई है।

यह भी पढ़ें: अंगूठी ढूंढने की रस्म में भिड़े दूल्हा-दुल्हन, लड़की की ताकत देख उड़े सबके होश; VIDEO देख लोग बोले- डरा हुआ है पूरा ससुराल

पब्लिश्ड 31 May 2025 at 10:58 IST