अपडेटेड 2 July 2025 at 13:16 IST
Train Fight Video: मेट्रो से लेकर ट्रेन में लोगों के बीच बहस, लड़ाई से लेकर मारपीट तक के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अक्सर देखने मिलता है कि लोग किसी न किसी बात पर आपस में भिड़ जाते हैं। ऐसा ही नजारा एक बार फिर लोकल ट्रेन में देखने को मिला। जहां खचाखच भरी ट्रेन में महिलाओं के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई। सोशल मीडिया पर ट्रेन में फाइट का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं एक-दूसरे के बाल पकड़कर लड़ती हुई नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन खचाखच भरी हुई है। यहां लोगों के लिए खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है। बावजूद इसके महिलाएं ट्रेन में आपस में भिड़ती नजर आ रही है।
मामला डोंबिवली से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन के महिला कोच का बताया जा रहा है। ट्रेन पूरी तरह से भरी नजर आ रही है। लोगों के लिए यहां पैर रखना तक मुश्किल हो रहा है। इस बीच ही दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो जाती है, जो हाथापाई में बदलती है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं लड़ते हुए एक-दूसरे के बाल खींचने लगती हैं। इस दौरान वहां मौजूद अन्य महिलाओं को उन्हें शांत कराने की कोशिश करते भी देखा जा सकता है।
ऐसा पहली बार नहीं जब लोकल ट्रेन से लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ हो। कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो सामने आया था, जिसमें यात्रियों में सीट को लेकर खूनी लड़ाई छिड़ गई थी। सीट को लेकर ट्रेन में महिलाओं के बीच बहस हुई थी, जिसने भयंकर लड़ाई का रूप ले लिया। लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि उसमें एक महिला के सिर से बुरी तरह से खून तक निकल गया था।
इस मामले को लेकर लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शंस आए। कई लोगों ने ट्रेन में बढ़ती असुरक्षा पर सवाल उठाए। वहीं, कुछ लोग ट्रेन प्रशासन को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कदम उठाने की सलाह देते हुए भी दिखाई दिए थे।
पब्लिश्ड 2 July 2025 at 13:15 IST