अपडेटेड 28 June 2025 at 22:27 IST
'ये Metro तेरे बाप की है....', सीट को लेकर दो महिलाओं में जुबानी जंग, खानदान तक पहुंचीं बात, लफड़े का VIDEO वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाएं सीट को लेकर जुबानी जंग हो रही है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

VIRAL: ये दिल्ली मेट्रो है इसमें आप सभी का स्वागत है, यह लाइन तो आपने अक्सर दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान सुनी ही होगी। दिल्ली मेट्रो दिल्लीवासियों की लाइफ लाइन मानी जाती है लेकिन आजकल यह मेट्रो अपने शानदार और आरामदायक सफर नहीं बल्कि और वजह से ही चर्चाओं में रहती है।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो अब सफर के साथ मनोरंजन का भी साधन बन चुकी है। यहां आए दिन लड़ाई-झगड़ा, डांस, ड्रामास गाने ना जाने कैसे-कैसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, दिल्ली मेट्रो अब सिर्फ सफर करने का जरिया ही नहीं बल्कि एक एंटरटेनमेंट हब बनती जा रही है।
'दिल्ली मेट्रो तेरे बाप की है क्या...'
दिल्ली मेट्रो का ऐसा ही मनोरंजन से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो महिलाओं में सीट को लेकर गरमा गरम बहस हो रही है और यह कोई साधारण बहस नहीं है, बहस एक दूसरे के बाप तक आ गई है। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि एक महिला गुस्से में तमतामाती हुई बोलती है, 'मैट्रो तेरे बाप की है क्या?',वहीं दूसरी लड़की भी कम नहीं पड़ रही और वह पलट कर बोलती है, 'अपने बाप के पास जा'।
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का 'कलेश'
दोनों महिला यात्रियों के बीच यह जुबानी जंग काफी देर तक चलती रही। मेट्रो में मौजूद किसी दूसरे यात्री ने यह वीडियो बना लिया और इस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लेकर जाने तक इसे 32000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हमें इतनी बार ट्रैवल किया दिल्ली मेट्रो में लेकिन हमें आज तक कोई लड़ाई नहीं दिखी, कितना पनौती हूं मैं, दूसरे यूज़र ने लिखा, लोग आज कर फोन लेकर रेडी रहते हैं जहां क्लेश दिखा वहां कैमरा चालू।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 22:27 IST