अपडेटेड 10 June 2025 at 23:18 IST

बार्बी डॉल जैसी दिखने के लिए Plastic Surgery में खर्चे 1 करोड़ से अधिक, आलोचना के बाद फिर बदला मन, अब करवाई रिवर्स सर्जरी

1 करोड़ रुपये खर्च कर बार्बी जैसी दिखने वाली महिला ने आलोचनाओं के बाद सर्जरी रिवर्स करवाई, क्योंकि वह सादगी में ज्यादा आत्मविश्वास महसूस करती हैं।

Follow : Google News Icon  
Plastic Surgery
सादगी के लिए रिवर्स सर्जरी करवाई | Image: tracykissdotcom

Cosmetic Surgery Reversal: 36 साल की ट्रेसी किस अनोखे सौंदर्य सफर को लेकर चर्चा में है, यूके की बकिंघमशायर की रहने वाली ट्रेसी ने 1.25 करोड़ रुपये खर्च कर बार्बी डॉल जैसा लुक हासिल किया था, लेकिन अब वे सर्जरी रिवर्स कर एक साधारण जीवन की ओर लौट चुकी हैं।

ट्रेसी ने किशोरावस्था में सौंदर्य प्रसाधनों और ट्रीटमेंट्स से शुरुआत की थी, लेकिन यह शौक धीरे-धीरे एक आकर्षक आदर्श छवि में ढलने की चाहत बन गया। उन्होंने पांच ब्रेस्ट सर्जरी, चिन लिपोसक्शन, नोज जॉब, ब्राजीलियन बट लिफ्ट, लेबियाप्लास्टी और कई कॉस्मेटिक बदलाव करवाए। सोशल मीडिया पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें अक्सर तानों और शकभरी निगाहों का सामना करना पड़ा।

आलोचनाओं ने बदल दी सोच 

ट्रेसी को नकली, ओवरडोन और नाटकीय कहकर आलोचना झेलनी पड़ी। उन्हें एहसास हुआ कि वे उस चेहरे को पहचान नहीं पा रही हैं जो आईने में दिखता है। उन्होंने स्वीकार किया कि, सर्जरी ने मेरी असल पहचान को दबा दिया।

सर्जरी रिवर्स कर खुद से फिर जुड़ीं 

अगस्त 2023 में ट्रेसी ने पहला कदम उठाया और तुर्की में ब्रेस्ट रिडक्शन कराकर साइज 32H से 32C करवाया। फिर उन्होंने बोटॉक्स, फिलर्स, लैशेज, नेल्स और बालों से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं बंद कर दीं। अब वह बिना मेकअप खुद को ज्यादा आत्मविश्वासी और स्वतंत्र मानती हैं।

Advertisement

अब है खुद से सच्चा रिश्ता

ट्रेसी का कहना है कि, 'अब मैं दूसरों को इंप्रेस करने के लिए नहीं, सिर्फ खुद के लिए जीती हूं। सुंदर दिखने के लिए अब मुझे किसी कॉस्मेटिक मदद की जरूरत नहीं है।' यह कहानी सिर्फ एक महिला की नहीं, सौंदर्य के सामाजिक दबावों से जूझ रही हर महिला की है। ट्रेसी किस की यह यात्रा दिखाती है कि खूबसूरती बाहर नहीं, भीतर होती है।

यह भी पढ़ें : Yoga: गैस और कब्ज से हैं परेशान, इन 8 योगासन के जरिए तुरंत मिलेगा आराम

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 23:18 IST