Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 17:34 IST

महिला ने बेंगलुरु-हैदराबाद रेलवे ट्रैक पर कई KM तक दौड़ाई कार, दंग रहे गए लोग; VIDEO VIRAL होने के बाद गिरफ्तार

Viral Video: रेलवे ट्रैक पर हुई इस भयानक लापरवाही ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि नशे की हालत में ड्राइविंग सिर्फ कानून तोड़ना नहीं, बल्कि दर्जनों जिंदगियों को खतरे में डालना भी है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
car-on-railway-track-video-viral
महिला ने बेंगलुरु-हैदराबाद रेलवे ट्रैक पर कई KM तक दौड़ाई कार, दंग रहे गए लोग; VIDEO VIRAL होने के बाद गिरफ्तार | Image: X- Video Grab

तेलंगाना के हैदराबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब शराब के नशे में धुत एक महिला ने अपनी कार सीधे रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दी। इस असामान्य और खतरनाक नज़ारे को देखकर रेलवे अधिकारियों के होश उड़ गए। जैसे ही अधिकारियों ने ट्रैक पर कार को देखा, उन्होंने तुरंत महिला को रोकने की कोशिश की। लेकिन महिला ने कार की स्पीड और बढ़ा दी और अधिकारियों को चकमा देकर आगे बढ़ती रही। कुछ दूरी तक अधिकारियों ने कार का पीछा किया, मगर नाकाम रहे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेलवे कंट्रोल को तुरंत सूचना दी गई और बेंगलुरु-हैदराबाद रेल लाइन पर सभी ट्रेनों को एहतियातन रोक दिया गया। यह कदम किसी बड़े हादसे को टालने के लिए उठाया गया। काफी देर बाद जब महिला ने खुद ही कार को ट्रैक से नीचे उतारा, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई और ट्रेन संचालन फिर से शुरू किया गया।


हैदराबाद में रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाने की हैरान कर देने वाली घटना में एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला शराब के नशे में थी, और इसी नशे की हालत में उसने यह खतरनाक हरकत की। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि महिला का व्यवहार असामान्य था और वह अपने होशो-हवास में नहीं थी। अब अधिकारी इस बात की तह में जाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कार लेकर रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंची, और क्या इस मामले में सुरक्षा में कोई चूक हुई। इस बीच रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाने से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी जुटाए जा रहे हैं ताकि पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके। यह घटना न केवल एक खतरनाक लापरवाही का उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे रेलवे अधिकारियों की सजगता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। जांच के बाद संबंधित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर अब कानूनी कार्रवाई की संभावना भी जताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में क्या?

हैदराबाद के शंकरपल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब एक महिला ने शराब के नशे में अपनी कार रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दी। इस खतरनाक घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें कार को पटरियों पर चलते हुए साफ देखा जा सकता है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही कार को ट्रैक पर देखा गया, पूरे स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारी और कर्मचारी स्तब्ध रह गए कि कोई कार रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेंगलुरू-हैदराबाद रेल मार्ग पर सभी ट्रेनों को एहतियातन रोक दिया गया, जिससे किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सके। कुछ देर बाद जब महिला ने कार को खुद पटरियों से नीचे उतार दिया, तब जाकर हालात सामान्य हुए और ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू की गई।


आखिर रेलवे ट्रैक से बाहर कैसे निकली कार?

हैदराबाद के शंकरपल्ली इलाके में एक बेहद चौंकाने वाली घटना ने रेलवे अधिकारियों और यात्रियों को सकते में डाल दिया। एक शराब के नशे में धुत महिला ने अपनी कार को सीधे रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया, जिससे पूरे रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। जैसे ही रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने पटरी पर दौड़ती कार को देखा, वे हैरान रह गए। उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन महिला ने कार की रफ्तार और तेज कर दी। हालात गंभीर होते देख रेलवे कर्मचारियों ने कार का पीछा शुरू कर दिया और तुरंत ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। कुछ दूरी तक ट्रैक पर कार दौड़ाने के बाद, महिला ने अचानक वाहन को पटरी से उतार दिया। कार रेल पटरियों से फिसलकर नीचे झाड़ियों में जा घुसी और पेड़ों से टकराकर रुक गई। इस टक्कर में कार के शीशे टूट गए, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद रेलवे पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में यह साफ हुआ कि महिला शराब के नशे में थी और इसी कारण उसने यह खतरनाक कदम उठाया।

यह भी पढ़ेंः उठाया और जोर से फर्श पर पटका... शख्स की इस हरकत से कोमा में पहुंचा बच्चा

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 17:34 IST