Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 10:46 IST

उठाया और फिर जोर से फर्श पर पटका... शख्स की इस हरकत से कोमा में पहुंचा 2 साल का बच्चा, VIDEO देख खौल जाएगा खून

Viral Video: वीडियो में देखने मिल रहा है कि एयरपपोर्ट पर शख्स बच्चे को उठाया है और फिर उसे जोर से फर्श पटकता है। बच्चे को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं और वह कोमा में है। वहीं, हमलावर पकड़ लिया गया है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
Viral Video | Image: X

Viral Video: रूस की राजधानी मॉस्को से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसने हर किसी को चौंका दिया। यहां एयरपोर्ट पर एक शख्स ने मासूम बच्चे को उठाकर इतनी जोर से पटका कि वो कोमा में चला गया। दर्दनाक घटना के बाद करीब 2 साल का मासूम जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। वहीं आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

इजरायल और ईरान के बीच बीते दिनों युद्ध चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। हालांकि अब सीजफायर लागू हो चुका है। इस बीच मॉस्को एयरपोर्ट पर ईरानी बच्चे को उठाकर जोर से फर्श पर पटकने वाला हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया।

प्रेग्नेंट मां संग ईरान से भागकर पहुंचा था रूस

बताया जा रहा है कि बच्चा युद्धग्रस्त ईरान से अपनी गर्भवती मां के साथ भागकर आया था। बच्चे की मां उस वक्त कुछ लेने के लिए कही गई थी। इस दौरान इस शख्स ने मासूम संग इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया।

CCTV में कैद हुई घटना

वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉस्को एयरपोर्ट पर बच्चे के पीछे खड़ा एक शख्स उसे अचानक से उठाता है और फिर बहुत जोर से फर्श पर पटक देता है। इसके बाद वो ऐसी प्रतिक्रिया देता है, जैसे मानो उसने कुछ किया ही न हो। ये देख हर कोई हैरान रह जाता है। तभी पीछे से भागता हुआ आकर उसे गोद में उठाता है।

यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

नशे के हालत में होना का शक

जानकारी के अनुसार बच्चे को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं और वह कोमा में है। वहीं, हमलावर भी पकड़ लिया गया है। उसकी बेलारूस के 31 साल के व्लादिमीर विटकोव के रूप में हुई है। रूसी मीडिया के अनुसार, विटकोव कथित तौर पर उसी दिन मॉस्को पहुंचा था। शक जताया जा रहा है कि जिस वक्त आरोपी शख्स ने घटना को अंजाम दिया, वो नशे में था।

यह भी पढ़ें: दो मर्दों से बच्चा पैदा हो सकता है, मतलब कोई मां नहीं? वैज्ञानिकों ने सच कर दिखाया, बच्चा बिल्कुल स्वस्थ

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 10:46 IST