अपडेटेड 5 June 2025 at 13:29 IST

'आंटी जी कंट्रोल', स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को वरमाला पकड़ाने आई महिला कर बैठी ऐसी गलती, VIRAL VIDEO देख लोटपोट हुए लोग

Viral Video: महिला स्टेज पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर वरमाला पकड़ाने के लिए पहुंचती हैं। वो दुल्हन के हाथ में माला देती हैं और फिर कहीं मानो खो जाती हैं। इसके बाद उन्होंने ऐसा कुछ किया, जिसके चलते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Follow : Google News Icon  
Wedding Viral Video
Wedding Viral Video | Image: X

Wedding Viral Video: शादी के फंक्शन में कुछ न कुछ मजेदार हो ही जाता है। सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह के तरह-तरह के वीडियोज हर रोज देखने को मिलते हैं, जिनमें से कुछ बड़े ही मजेदार होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों शादी में वरमाला की रस्म से सामने आया है, जहां एक आंटी से ऐसी गलती से मिस्टेक हो गई कि उसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। वायरल वीडियो पर लोगों के काफी मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं।

शादी में वरमाला की रस्म के दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक आंटी वरमाला लेकर वहां पहुंचती है। इसके बाद वो कुछ ऐसा कर देती हैं, जिससे एक पल के लिए तो वहां मौजूद हर मेहमान हैरान हो जाता है। फिर दूसरे पल सबके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

दूल्हे को खुद ही पहनाने लगीं वरमाला

एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को @Vibe__Vault_ अकाउंट से शेयर किया गया, जो खूब तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन दोनों मौजूद हैं। इस दौरान एक महिला रस्म के लिए माला लेकर स्टेज पर आती हैं। पहले वो दुल्हन को माला पकड़ाती हैं, लेकिन फिर कहीं मानो खो जाती हैं। दूल्हा माला लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाता है, लेकिन इसकी जगह वो खुद ही उसे वरमाला पहनाने लगती हैं। जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है, वो रुक जाती हैं। इसके बाद दूल्हे के हाथ में वरमाला पकड़ाकर शर्माते हुए स्टेज से नीचे आ जाती हैं। महिला की इस हरकत से वहां मौजूद हर मेहमान हंसने लगता है।

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "आंटी जी कंट्रोल।" सोशल मीडिया पर शादी का ये मजेदार वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लाखों व्यूज मिल गए। वहीं ढेरों लोगों ने वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया।

Advertisement

वीडियो पर आए लोगों के मजेदार रिएक्शंस

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "कंट्रोल करो आंटी यार।" दूसरे यूजर ने कहा, "आंटी नया वाला लेना है क्या?" एक और यूजर ने वायरल वीडियो पर मजे लेते हुए कहा, "आंटी खुद को अभी भी जवान समझ रही है।"

यह भी पढ़ें: VIRAL: अपनी शादी में इतने छोटे कपड़े पहन पहुंची दुल्हन, देख दूल्हे के उड़े होश; VIDEO देख लोग बोले- बर्बाद कर लिया जिंदगी का...

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 June 2025 at 13:29 IST