अपडेटेड 24 June 2025 at 19:48 IST
पानी में हल्दी डालकर रील बनाने का ट्रेंड जोरों पर... ज्योतिषी क्यों कर रहे मना, क्या भूत-प्रेत को दे रहे न्योता? क्या है सच्चाई
'लाइट और हल्दी' वाले इस ट्रेंड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग तेजी से फॉलो करते हुए रील बना रहे हैं। कई एस्ट्रोलॉजर का कहना है कि इस तरह की वीडियो बनाने से घर में निगेटिव एनर्जी आएगी। क्या है इसकी सच्चाई?
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
Turmeric Water Trend : सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए ट्रेंड्स आते हैं। लोग इन ट्रेंड्स पर जमकर वीडियो बनाते हैं और लाखों व्यूज पाते हैं। इन दिनों एक नया ट्रेंड चल रहा है। जिसमें हर कोई एक पानी के गिलास में हल्दी डालकर वीडियो बना रहा है। इंस्टाग्राम पर ऐसी वीडियो जमकर शेयर की जा रही हैं। इसे 'लाइट और हल्दी' ट्रेंड कहा जा रहा है।
इस ट्रेंड में लोग अंधेरे कमरे में एक साधारण कांच के गिलास में पानी भरकर उसे रख देते हैं। इसके बाद मोबाइल की टॉर्च लाइट गिलास में ऊपर से डाली जाती है और एक चम्मच से गिलास में थोड़ी हल्दी डालते हैं। गिलास के अंदर हल्दी गिरते ही वह लाइट से टकराती है। इससे बेहद ही सुंदर, सुनहरी रोशनी और धुएं जैसा इफेक्ट आता है। ये देखने में बहुत अच्छा लगता है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं।
क्या ऐसा करना खतरनाक है?
सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें कुछ लोग ज्योतिष होने का दावा करते हुए कह रहे हैं कि ऐसा करना ठीक नहीं है। पानी में हल्दी डालकर वीडियो बनाना भूत-प्रेत को दावत देने जैसा है। सोशल मीडिया पर एक एस्ट्रोलॉजर अरुण कुमार व्यास का कहना है कि इस तरह से घर में निगेटिव एनर्जी आ सकती है, इसके अलावा आपकी कुंडली पर भी बुरा असर पड़ता है।
ज्योतिष अरुण कुमार अपने वीडियो में कहते हैं कि पानी में हल्दी डालकर रील बनाना एक तांत्रिक प्रक्रिया है। ऐसा करने से भूत-प्रेत आकर्षित होते हैं। पानी में हल्दी डालने से ग्रह कमजोर होते हैं। इसका असर चंद्रमा और गुरु पर पड़ता है। इसका प्रभाव भाग्य और आपकी मानसिक पर पड़ता है।
Advertisement
क्या भूत-प्रेत को दे रहे न्योता?
इस वायरल वीडियो के बाद रिपब्लिक भारत ने एस्ट्रोलॉजर डॉ. रीतू भारती से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि तांत्रिक क्रिया खास मंत्रोच्चारण से होती है, लेकिन ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई जा रही है। इसमें कोई तांत्रिक क्रिया नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि पानी में हल्दी डालना गलत नहीं होता है। पानी चंद्रा होता है और हल्दी गुरु, और इन दोनों को मिलाने से Gajkesari Yog बनाता है। जब किसी की शादी का योग नहीं बनता तो हल्दी का उपयोग कराते हैं। रीतू भारती कहती हैं कि चंद्रमा और गुरु के साथ राहू (लाइट) मिलना थोड़ा गलत हो जाता है। इससे आपका मन कुछ समय के लिए विचलित हो सकता है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 19:48 IST