अपडेटेड 28 May 2025 at 10:47 IST

सूरत ही मैंने ऐसी पाई... कौन है ये लड़की? जिसे देख सब बोल रहे श्रीदेवी की कार्बन कॉपी, VIDEO देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

अचानक श्रीदेवी का जिक्र क्यों? आखिर क्या है इसके पीछे की वजह? इसका कारण इन दिनों वीडियो वायरल है जिसमें एक लड़की हुबहू श्रीदेवी जैसी दिखाई दे रही है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की लीजेंड्री एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी (Sridevi) ने 90 के दशक में खूब पॉपुलैरिटी बटोरीं। अपनी एक्टिंग और मासूम चेहरे के दम पर उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा था। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा उनकी हिट फिल्मों से लगाया जा सकता है। भारतीय सिनेमा की पहली 'फीमेल सुपरस्टार' ने 'चांदनी', 'चालबाज' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। खैर, आप सोच रहे होंगे कि अचानक श्रीदेवी का जिक्र क्यों हो रहा है? तो चलिए बताते हैं...

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर श्रीदेवी जैसी दिखने वाली लड़की वायरल (Viral Girl) हो रही है। उसे देखते ही श्रीदेवी के फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस को याद करने लगे। वायरल हो रही लड़की दिखने में हूबहू श्रीदेवी जैसी ही है। लड़की की वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स कंफ्यूज हो रहे हैं।

कौन है हुबहू श्रीदेवी जैसी दिखने वाली लड़की?

इन दिनों 'वायरल गर्ल' के वीडियोज इंटरनेट (Internet) पर तेजी से सर्कुलेट हो रहे हैं। इस लड़की को जिसने भी देखा वो श्रीदेवी को याद करने के लिए मजबूर हो गया। लगभग हर वीडियो में लड़की के नैन-नक्श और एक्सप्रेशन हर किसी को चौंका रहे हैं।

भूरी आंखें और मासूम चेहरा देख कंफ्यूज हुए लोग

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस लड़की का नाम दिपाली चौधरी बताया जा रहा है। दिपाली चौधरी के इंस्टा अकाउंट पर ढेरों ऐसी वीडियोज हैं जिसमें वो श्रीदेवी के गाने पर इनएक्ट करती नजर आ रही है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की कई फिल्मों के डायलॉग भी उसने बोले हैं। श्री देवी की तरह बड़ी-बड़ी और भूरी आंखों के साथ उसका भोला-भाला चेहरा लोगों को बेहद कंफ्यूज कर रहा है।

Advertisement

'हवा हवाई' पर लिपसिंक करते वीडियो वायरल

ये लड़की दिपाली चौधरी नाम के इंस्टा हैंडल पर खासा एक्टिव रहती है और आए दिन वीडियो शेयर करती रहती है। इस लड़की की एक वीडियो हाल ही में वायरल हुई है जिसमें वो श्री देवी के पॉपुलर गाने 'हवा हवाई' पर लिपसिंक करती दिखाई दे रही है। लड़की की ऐसी कई वीडियोज है जिसे बड़ी संख्या में व्यूज मिल गए हैं। ऐसे में कमेंट सेक्शन में लोग इस लड़की को श्रीदेवी की हमशक्ल बता रहे हैं। इस तरह के तमाम रिएक्शंस से कमेंट सेक्शन भर गया है।

कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग? 

एक यूजर ने लिखा, 'सेम टू सेम श्रीदेवी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपकी आंखें देखकर हमें नागिना फिल्म याद आ जाती है।' एक और यूजर ने लिखा, 'सच में श्रीदेवी जी आप हवा हवाई हो।' एक ने लिखा, 'सुपर से ऊपर। छोटी श्रीदेवी दिपाली चौधरी।' एक ने लिखा, 'डुप्लीकेट श्रीदेवी।' एक और यूजर ने लिखा, 'वाह सेम टू सेम श्रीदेवी जी।' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है श्रीदेवी जी दुनिया को छोड़कर नहीं गई है, वो दुनिया में ही है।' एक और ने लिखा, 'आपकी शक्ल श्रीदेवी से मिलती है, आप अच्छी लग रही हो।'

Advertisement


यह भी पढ़ें: आंखों में आंसू और दिल में ढेरों इमोशंस, परिवार ने शादी से पहले मेड को कुछ यूं किया विदा, देखने वालों की आंखें हो गईं नम- VIDEO

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 28 May 2025 at 10:47 IST