अपडेटेड 27 May 2025 at 13:08 IST

आंखों में आंसू और दिल में ढेरों इमोशंस, परिवार ने शादी से पहले मेड को कुछ यूं किया विदा, देखने वालों की आंखें हो गईं नम- VIDEO

इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक परिवार ने हाउस हेल्प को अनोखे अंदाज में शुक्रिया अदा किया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: आजकल कई घरों में हाउस हेल्प रखी जाती हैं, जिससे वर्किंग कपल्स की रोजमर्रा की जिंदगी कुछ हद तक आसान हो जाती है। झाड़ू, पोछा और बर्तन जैसे घरेलू कामों की जिम्मेदारी कम होने से वे अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बेहतर संतुलन बना पाते हैं। इसके बावजूद उनके योगदान और समर्पण को सराहा नहीं जाता है, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें परिवार ने फैमिली को प्यार और केयर देने के लिए हाउस हेल्प का अनोखे अंदाज में शुक्रिया अदा किया।

दरअसल, हाउस हेल्प मुस्कान की शादी होने वाली है जिसकी वजह से उसे काम छोड़ना पड़ रहा है। ऐसे में परिवार ने उनका ख्याल रखने के लिए मुस्कान का आदर-सम्मान किया और शादी से पहले उसकी विदाई की।

परिवार ने मेड को कुछ यूं किया विदा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने मुस्कान के माथे पर तिलक लगाया और मिठाई खिलाई। इसके बाद घर के अलग-अलग सदस्यों ने उसे कुछ तोहफे दिए। इस दौरान मुस्कान इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों में आंसू थे। सभी ने मुस्कान को गले लगाया और उसकी आगे की जिंदगी के लिए उसे ढेरों आशीर्वाद दिए। इस दौरान परिवार के सदस्य भी भावुक नजर आए। वहीं परिवार का सबसे छोटा सदस्य रोता-भिलकता दिखाई दिया।

इमोशनल कर देगा वीडियो

वीडियो में दिखा कि जब मुस्कान बच्चे को गोद में लेती है तो वो बड़े ही आराम से उसकी गोद में चला जाता है और सुकून से गले लगा लेता है। जैसे ही कोई कहता है कि नभ मुस्कान दीदी जा रही है उनकी शादी हो रही है। मुस्कान के जाने की बात सुनकर बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है। इस दौरान बच्चे को छोड़कर जाने का सोचकर मुस्कान की आंखें भी नम हो जाती है। बच्चे और मुस्कान के बीच की बॉन्डिंग कितनी स्ट्रॉन्ग है ये वीडियो में साफ झलक रही है।

Advertisement

'हमारी लाडली मुस्कान चली ससुराल'

इस वीडियो को नैना आर्टिस्ट्री मेकओवर के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जिस पर सैंकड़ों व्यूज हैं। इसके कैप्शन में लिखा है- 'हमारी लाडली मुस्कान चली ससुराल। मुस्कान हमारे परिवार की सदस्य है जो नभ का ख्याल बड़ी बहन की तरह रखती है। उसकी शादी हो रही है। उसे ढेर सारी खुशियां मिले। मैं ये सब कैप्चर नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुस्कान ये यादें चाहती संजो कर रखना चाहती थी।'

वीडियो देख भावुक हुए लोग क्या बोले?

इस वीडियो को नेटिजंस खूब पसंद कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स बढ़-चढ़कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और हाउस हेल्प को दिए इस आदर सम्मान के लिए परिवार की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये सबसे अच्छा वीडियो है और सभी के लिए उदाहरण है कि हमें अपने घर के सहायकों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए जो वफादार हैं। भगवान तुम्हें आशीष दें मुस्कान।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुस्कान को ढेर सारी शुभकामनाएं।' एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत ज्यादा इमोशनल वीडियो है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैंने इससे पहले कभी इतना इमोशनल नजारा नहीं देखा। इस लड़की को ढेर सारी शुभकामनाएं।' एक ने लिखा, 'दिल छू लेने वाला।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'सच में कुछ हेल्पर ऐसी ही होती है जो एक फैमिली मेंबर के जैसी लगने लगती है। जब ये जाती हैं तब ऐसा लगता है जैसे अपने घर का ही कोई बच्चा विदा हो रहा है।'

Advertisement

बता दें कि इस इमोशनल वीडियो ने हर किसी का दिल छू लिया। हर कोई हाउस हेल्प के जाने से कनेक्ट कर पा रहा है। वहीं लोग हाउस हेल्प के योगदान और उसके समर्पण के लिए उसका इतना सम्मान करने पर परिवार की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'किसी और से प्यार...', दुल्हन ने मंगलसूत्र पहनने से ठीक पहले शादी से किया इनकार, इसके बाद जो हुआ उसे देख हक्का-बक्का रह गए लोग

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 13:08 IST