sb.scorecardresearch

Published 20:01 IST, October 3rd 2024

'गंजी चुड़ैल' कौन? कैसे हो गई इतनी हिट! Netflix, Swiggy तो छोड़िए दिल्ली पुलिस भी हो गई कायल

Ganji Chudail: हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में 'गंजी चुड़ैल' का इस्तेमाल करते हुए जनता के लिए एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Ganji Chudail
गंजी चुड़ैल | Image: x

Ganji Chudail: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है और मीम्स के जरिये कुछ ना कुछ संदेश साझा करती रहती है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट किया है। इसमें 'गंजी चुड़ैल' (Ganji Chudail) की तस्वीर शेयर की गई है जिसमें वो हेलमेट (Helmet) पहने नजर आ रही है। तस्वीर पर लिखा हुआ है, 'सबको हेलमेट पहनाते हैं दिल्ली पुलिस वाले।' वहीं कैप्शन में लिखा है, 'गंजी चुड़ैल: मुझसे नहीं, चोट से डरो! हेलमेट पहनो!'

'गंजी चुड़ैल' को कई ब्रांड एड में लेते है

अब दिल्ली पुलिस के जनता को संदेश देने का यह अंदाजा तो वायरल हो ही रहा है। साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर यह ‘गंजी चुड़ैल’ है क्या? गौरतलब है कि इन दिनों 'गंजी चुड़ैल' इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। स्विगी, नेटफ्लिक्स, नाइका जैसे ब्रांड 'गंजी चुड़ैल' को अपने विज्ञापन में लेते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब सवाल उठता है कि ये गंजी चुड़ैल है कौन?

कौन है 'गंजी चुड़ैल'?

दरअसल, 'गंजी चुड़ैल'  एक दुष्ट चुड़ैल पर आधारित एनिमेटेड कार्टून कैरेक्टर है, जिसके बाल नहीं है। इसलिए इसका कैरेक्टर का नाम 'गंजी चुड़ैल' (Who is Ganji Chudail) रखा गया है। गंजी चुड़ैल को यूट्यूब चैनल 'मजेदार कहानी' ने बच्चों के लिए बनाया है। गंजी चुड़ैल का ये कैरेक्टर डरावना तो नहीं बल्की काफी फनी लगता है। अब ये देखते ही देखते खूब वायरल हो चला है। 

यह भी पढ़ें: कोंडा सुरेखा के खिलाफ नागार्जुन का लीगल एक्शन, नागा चैतन्य-सामंथा के तलाक पर दिया था बयान

Updated 20:16 IST, October 3rd 2024