Published 18:32 IST, October 3rd 2024
कोंडा सुरेखा के खिलाफ नागार्जुन का लीगल एक्शन, नागा चैतन्य-सामंथा के तलाक पर दिया था बयान
Naga Chaitanya-Samantha Divorce: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर दिए बयान को लेकर नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है।
Naga Chaitanya-Samantha Divorce: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के तलाक का मामला सर्खियों में बना हुआ है। तेलंगाना की वन मंत्री और कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा (Konda Surekha) के सनसनीखेज आरोप के बाद से मामला बढ़ता जा रहा है। अब इसे लेकर नागार्जुन (Nagarjuna) ने कोंडा सुरेखा के खिलाफ लीगल एक्शन (Legal Action) लिया है।
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन ने एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के तलाक के संबंध में तेलंगाना की मंत्री और कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा के बयान पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नागा चैतन्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर शिकायत की कॉपी पोस्ट की है।
मानहानि का मुकदमा किया दायर
नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने बुधवार को मंत्री की आलोचना की थी और अब उन्होंने सुरेखा के खिलाफ नामपल्ली अदालत में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 356 के तहत मानहानि का मुकदमा दायर किया है। नागार्जुन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मंत्री की टिप्पणी ने उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।
'ये बयान गलत जानकारी देने के इरादे से दिया गया'
शिकायत के मुताबिक, 'यह बयान जनता को गलत जानकारी देने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से दिया गया, जिसका उद्देश्य राजनीतिक लाभ और सनसनी फैलाने के लिए शिकायतकर्ता और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था। यह एक कृत्य अपराध है।'
इससे पहले की थी बयान की निंदा
इससे पहले साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने सुरेखा पर जानबूझकर झूठे आरोप गढ़ने का भी आरोप लगाया, जबकि वह इस झूठ से ‘पूरी तरह वाकिफ’ थीं। नागार्जुन ने अपने एक्स हैंडल के जरिए कोंडा सुरेखा के बयान की निंदा करते हुए लिखा था कि “अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए राजनीति से दूर रहने वाले फिल्म सितारों की जिंदगी का इस्तेमाल ना करें। प्लीज दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें। एक जिम्मेदार पद पर मौजूद महिला होने के नाते, हमारे परिवार के खिलाफ आपकी टिप्पणियां और आरोप पूरी तरह से अप्रासंगिक और झूठे हैं। मैं आपसे अपना बयान वापस लेने की रिक्वेस्ट करता हूं।”
सामंथा का फूटा गुस्सा
इन दावों पर सामंथा का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट शेयर करते हुए लिखा कि तलाक उनका निजी मामला है और इसे राजनीति में किसी भी कीमत पर नहीं घसीटा जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि एक महिला कलाकार के लिए फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए बहुत हिम्मत और ताकत की जरूर होती है। एक्ट्रेस ने कोंडा सुरेखा से कहा कि उनके सफर को ऐसे बयान देकर कमतर ना करें।
फैमिली मैन 2 स्टार ने आगे लिखा कि एक राजनेता होने के नाते उनकी बातों की अहमियत होती है, ऐसे में तेलंगाना की मंत्री को दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने लिखा कि “तलाक आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण था, इसमें कोई राजनीतिक साजिश नहीं थी”।
नागा चैतन्य ने तलाक पर क्या कहा?
एक्टर नागा चैतन्य ने भी एक बयान जारी करते हुए इस पूरी कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने लिखा कि तलाक का फैसला सबसे ज्यादा बुरा और दर्दनाक होता है और वो और सामंथा अपनी मर्जी से अलग हुए हैं। उन्होंने लिखा कि अलग-अलग लाइफ गोल और आगे बढ़ने के कारण ये फैसला शांति में लिया गया था। उनके तलाक से जुड़ी गॉसिप निराधार और झूठी हैं।
उन्होंने अंत में मंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि उनके द्वारा किया गया दावा न केवल झूठा है, बल्कि बिल्कुल अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि "मीडिया की सुर्खियों के लिए मशहूर हस्तियों के निजी जीवन के फैसलों का फायदा उठाना शर्मनाक है।”
कोंडा सुरेखा ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने बुधवार, 2 अक्टूबर को दावा था किया कि एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक के लिए बीआरएस नेता केटी रामाराव (केटीआर) जिम्मेदार थे। उनके इस बयान पर एक्टर चैतन्य के परिवार के साथ-साथ विपक्षी दल ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
Updated 21:52 IST, October 3rd 2024