अपडेटेड 15 April 2025 at 21:49 IST

Delhi Metro: जब खचाखच भरी मेट्रो में भजन करने लगी महिलाएं, CISF को देख सिट्टी-पिट्टी हुई गुम, फिर जो हुआ वो VIRAL है

दिल्ली मेट्रो में भजन-कीर्तन करते वीडियो आग की तरह फैल रहा है। हालांकि, इसके बाद जो हुआ उसे देख आप भी दातों तले उंगली दबा लेंगे।

Follow : Google News Icon  
Delhi Metro Viral Video
Delhi Metro Viral Video | Image: Instagram

Delhi Metro Viral Video: रील का 'अड्डा' बन चुके दिल्ली मेट्रो से आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहती है। कभी अश्लील डांस, कभी लड़ाई-झगड़ा तो कभी रोमांस...। अब दिल्ली मेट्रो में भजन-कीर्तन करते वीडियो आग की तरह फैल रहा है। हालांकि, इसके बाद जो हुआ उसे देख आप भी दातों तले उंगली दबा लेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान आमतौर पर लोग अपने-अपने कामों में बिजी रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने हर किसी को चौंका दिया। वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ महिलाएं मेट्रो की सीटों और फर्श पर बैठकर चुनरी ओढ़े भजन-कीर्तन करते दिखाई दीं। भक्ति में डूबे उनके भजन ने कुछ यात्रियों को आनंदित किया, तो कामकाज से लौट रहे कुछ लोगों को डिस्टर्ब किया।

मेट्रो बना ‘मिनी मंदिर’, तो पहुंची CISF की टीम

इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही महिलाओं ने भजन कीर्तन शुरू किया, पूरा मेट्रो कोच एक धार्मिक माहौल में बदल गया। कई यात्री मंत्रमुग्ध होकर उनकी भक्ति का हिस्सा बनते दिखे। हालांकि, ये सबकुछ बहुत ज्यादा देर तक नहीं चला। दिल्ली मेट्रो में नाचने-गाने और फर्श पर बैठने जैसे नियमों के उल्लंघन पर नजर रखते हुए CISF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने महिलाओं को नियमों की जानकारी देते हुए उनके भजन-कीर्तन को तुरंत रोकने को कहा। इस दौरान घबराई हुई महिलाओं ने माफी मांगते हुए कान पकड़कर अपनी गलती स्वीकार की। वीडियो में एक महिला को कहते सुना जा सकता है- 'सॉरी सर, अब नहीं गाएंगे।'

DMRC के नियमों की हुई अनदेखी?

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से मेट्रो में वीडियोग्राफी, रील बनाना, फर्श पर बैठना और सार्वजनिक प्रदर्शन करना मना है। बावजूद इसके, इस तरह के नियमों की अनदेखी सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट के चलते आम होती जा रही है।  

Advertisement

यूजर्स ने दिया तीखा रिएक्शन

इस वीडियो को बिल्लू सैंडा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा,'कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, जुर्माना लगाओ!' एक और यूजर ने कहा, 'भक्ति दिल से होती है, दिखावे से नहीं।'

यह भी पढ़ें: बंदे के दिमाग ने सबको हिलाया! सूटकेस में छिपाई गर्लफ्रेंड, लेकर पहुंच गया बॉयज हॉस्टल; एक चीख ने खोल दी सारी पोल- VIDEO

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 15 April 2025 at 21:46 IST