अपडेटेड 12 April 2025 at 18:57 IST

बंदे के दिमाग ने सबको हिलाया! सूटकेस में छिपाई गर्लफ्रेंड, लेकर पहुंच गया बॉयज हॉस्टल; एक चीख ने खोल दी सारी पोल- VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बंदे की चौंका देने वाली करतूत वायरल हो रही है जिसे जानने के बाद आपका दिमाग भी चकरा जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: x

Girlfriend in Suitcase Video Viral: दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर सोनीपत से एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है जो बॉयज हॉस्टल का बताया जा रहा है। यहां एक बंदा अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर गुपचुप तरीके से अंदर ले जाने की फिराक में था। सब कुछ उसकी प्लानिंग मुताबिक चल रहा था लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सारी पोल खोल कर रख दी।

ये पूरा मामला ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का कहा जा रहा है। लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को एक सूटकेस के अंदर छिपा दिया। इसके बाद उस सूटकेस को हॉस्टल के अंदर चोरी-छिपे ले जाने की योजना बनाई ताकि गर्लफ्रेंड पर किसी की नजर न पड़े। लेकिन पूरा भांड़ा उस वक्त फूट गया जब सूटकेस से अचानक चीखने की आवाज सुनाई दी।

कैसे फूटा पूरा भांडा?

जानकारी के अनुसार, सूटकेस को ले जाते वक्त बैग अचानक किसी दीवार या किसी चीज से टकरा गया जिससे अंदर बैठी लड़की घबरा गई। इसके बाद वो जोर से चीख पड़ी। चीख की आवाज सुनकर हॉस्टल के गार्ड और स्टाफ मौके पर पहुंच गए। जब उन्होंने सूटकेस खोला तो अंदर से लड़की निकली, जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद छात्रों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कमेंट सेक्शन में लगी प्रतिक्रियाओं की झड़ी

इस वीडियो को 'घर का क्लेश'नाम के एक्स हैंडल से 12 अप्रैल को शेयर किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं। वहीं हजारों लोगों ने लाइक किया है, जबकि कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।

Advertisement

लोग बोले- तो खेला हो गया भाई

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'खोला सूटकेश निकली गर्लफ्रेंड, मलतब लड़की की बॉडी काफी फ्लेक्सिबल होगी तब ही सूटकेश में सेट हुई।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'खैर, कम से कम उनके पास हिरासत में एक यादगार 'हम कैसे मिले' कहानी होगी।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'जिंदगी के साथ भी, और जिंदगी के बाद भी ये सूटकेस हमेशा साथ देगा।' एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- 'ये तो खेला हो गया भाई।' एक अन्य यूजर ने पूछा- 'इनके दिमाग में ऐसा आइडिया कहां से आया?'

बता दें कि ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के विनर गौरव खन्ना का पहला Video आया सामने, बोले- जिद्द ने मुझे जीत दिलाई...
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 April 2025 at 16:55 IST