अपडेटेड 16 May 2025 at 12:12 IST
जब बारातियों-घरातियों को नजरअंदाज कर दुल्हनिया में खोया दूल्हा, भरी महफिल में किया ऐसा काम, VIRAL हो गया VIDEO
शादी-ब्याह के वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल रहते हैं, लेकिन कुछ पल इतने खास होते हैं कि वो सीधे दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Groom-Bride Video: सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो इस कदर पसंद किए जाते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं होती। खासकर वेडिंग सीजन में, जब शादियों की भरमार हो। कुछ पल इतने खास होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन का पसीन पोछते नजर आ रहा है। ये नजारा जितना प्यारा है, उतना ही चर्चा का विषय भी बन गया है।
वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि अगर उनके परिवार में ऐसा कुछ होता तो बुआ-मौसी ने हंगामा ही मचा दिया होता। जहां कुछ लोगों ने इसे प्यार की मिसाल बताया तो कुछ को दूल्हे का ये काम देख बुआ-मौसी की याद आ गई। तो आखिर क्या है इस वायरल वीडियो का पूरा माजरा? चलिए आपको बताते हैं...
भरी महफिल में दुल्हन में खोया दूल्हा
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो को देख ऐसा लग रहा है जैसे दूल्हे-दुल्हन का सपना आखिरकार सच हो रहा हो। अपनी लाइफ पार्टनर के रूप में दुल्हन को देख दूल्हा अपनी फिलिंग्स पर काबू नहीं रख पा रहा। दोनों को देख साफ जाहिर हो रहा है कि कैसे वो एक-एक मोमेंट जी रहे है। इस दौरान दूल्हा बारातियों-घरातियों को नजरअंदाज कर अपनी चुनरी से अपनी बेटर हाफ का पसीना पोंछते और मेकअप फिक्स करते दिखा। दुल्हन भी बड़े ही प्यार से करवा रही थी। दोनों का ये यादगार पल किसी ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
लोगों को याद आ गईं बुआ-मौसी
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि दूल्हे-दुल्हन के क्यूट मोमेंट ने लोगों को उन रिश्तेदारों को याद करने पर मजबूर कर दिया जो सिर्फ कमियां निकालते रहते हैं। वीडियो के कैप्शन में भी लिखा है- 'इतने में तो मेरी मौसी लोग हल्ला कर देते कि लव मैरिज है।' वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बौछार है।
Advertisement
कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'भई मेरी मौसी-बुआ तो लव मैरिज को भी अरेंज बना देंगी।' दूसरे यूजर ने रिश्तेदारों की ओर इशारा करते हुए लिखा, 'बस हंसने की देरी और फिर लव मैरिज कंफर्म।' वहीं एक और ने लिखा, 'ये वाला मोमेंट हमारे साथ क्यों नहीं होता है?' एक और ने लिखा, 'मौसी नहीं, बुआ करती हैं ऐसा।' जबकि अन्य यूजर्स ने दूल्हा-दुल्हन के इस स्पेशल डे पर खूब प्यार बरसाया। दोनों की जोड़ी को मेड फॉर इच अदर करार दिया।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 12:12 IST