अपडेटेड 16 May 2025 at 10:03 IST

जब लिपस्टिक खराब करने पर मां ने लगाई फटकार, तो बच्ची के गिरने लगे मोटे-मोटे आंसू; फिर किया कुछ ऐसा कि मासूमियत ने जीत लिया दिल

इन दिनों एक नन्ही सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मां की डांट से बचने के लिए कुछ ऐसा करती है जो दिल जीत रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: बच्चे मन के सच्चे... सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नन्ही सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मां की डांट से मायूस हो जाती है। मां उससे नाराज होकर पूछती है कि लिपस्टिक किसने खराब की? तो बच्ची बड़ी ही मासूमियत से बताती है कि उसने किया है। फिर मां को गुस्से में लाल देख बच्ची कुछ ऐसा करती है कि उसकी मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़े वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है। कभी बच्चों की नटखट शरारतें, कभी उनकी एक्टिंग तो कभी उनके दिल जीत लेने वाली मासूमियत लोगों का दिन बना देती है। इन दिनों एक नन्ही सी बच्ची का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें मां अपनी बच्ची की शरारत से परेशान होकर उसे डांट देती है। मालूम हो कि घर में बच्चों की बदमाशी किसी से छिपी नहीं रहती। उन्हें चीजों को तोड़ने-फोड़ने, सामान फैलाने और मां के काम बढ़ाए बिना चैन ही नहीं मिलता है। इनकी शैतानी के बाद जब उन्हें डांट लगाई जाए तो ऐसी सूरत बनाकर बैठ जाएंगे जैसे इनसे ज्यादा भोला और मासूम कोई है ही नहीं। खैर, इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो में क्या है चलिए बताते हैं।

मां ने किया सवाल और फिर…

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मुंह पर लिपस्टिक पोते बच्ची आती है तो मां उससे बेहद नाराज दिखती है। मां को गुस्से में देख बच्ची हंसने लगती है, शायद इस सोच में कि क्या पता उसकी मासूमियत से मां का दिल पिघल जाए और वो गुस्सा थूक दे। लेकिन मां शायद ज्यादा ही नाराज लग रही है। मां की डांट के साथ बच्ची के चेहरे के एक्सप्रेशन भी बदलने लग जाते हैं। मां की डांट सुन बच्ची सिसकियां लेते हुए मुड़ कर रोने लग जाती है। इसके बाद फिर मां की तरफ देखती है और फिर मुंह बनाकर रोते हुए एक टक मां को देखती रहती है। अपनी लाडली की शरारत से परेशान मां कुछ देर तक कुछ नहीं कहती, जिससे बच्ची और ज्यादा डर जाती है। इसके बाद मां उसकी क्लास लगाते हुए सवाल करती है- मेरी लिपस्टिक किसने खराब की? बच्ची मां को देख के कुछ कहती है और फिर मुंह लटका लेती है। मां कहती है- क्यों खराब किया है? फिर बच्ची अपनी आंखों में मोटे-मोटे आंसू लिए मां को देखती है। मां पूछती है कि आपने सॉरी कहा? डरी-सहमी बच्ची सिर्फ मां की फटकार सुन रही होती है।

बच्ची ने मनाने के लिए किया ये काम

वीडियो में आगे देख सकते हैं कि बच्ची अपनी गलती के लिए मां को कान पकड़कर सॉरी कहती है। साथ ही कहती है कि वो आगे से ऐसा नहीं करेगी। इसके बाद वो मां के हाथ पर किस कर लेती है।

Advertisement

वीडियो को खूब किया जा रहा पसंद

अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।  वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि कमेंट सेक्शन में मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे हैं। कुछ लोग बच्ची को इस तरह से फटकार लगाने पर मां की खिंचाई कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कुछ अन्य लोग बच्ची की मासूमियत पर प्यार लुटा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 65 साल की दादी ने पोते के साथ पास की 10वीं की परीक्षा, जज्बे को सलाम
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 10:01 IST