अपडेटेड 12 December 2025 at 15:03 IST

'मम्मा ज्यादा सोणी है के...', जब बच्ची ने पूछा सवाल, क्यूटनेस पर प्यार लुटा रहे नेटिजंस; VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने नेटिजंस का दिल लिया है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में स्क्रॉलिंग के दौरान ऐसे कई वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें वायरल होने में समय नहीं लगता। खासकर बच्चों की क्लिप्स पल भर में लोगों का ध्यान खींच लेती है। इसी कड़ी में एक नन्ही सी बच्ची का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। नेटिजंस उसकी क्यूटनेस पर दिल हार बैठे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची पिता से एक क्यूट सा सवाल करती है। इस दौरान नन्ही सी गुड़िया की खूबसूरती और उसका अंदाज लोगों का दिल पिघला देता है।

बच्ची ने पिता से पूछा गजब का सवाल

वीडियो में बच्ची अपने पिता से पंजाबी में पूछती है कि मुझे एक बात बताओ। मम्मी ज्यादा सुंदर है क्या? पिता पूछता है कि क्यों क्या हुआ। ऐसा क्यों पूछ रही हो। बच्ची कहती है कि आप मम्मी को सूट खरीदकर देते हो, मुझे क्यों नहीं देते। फिर वो मां की तरफ इशारा करते हुए उनका सूट दिखाती है। पिता बोलता है मैंने खरीदकर दिया? जवाब में वो हांमी भरती है।

ब्लैक कलर के सूट की डिमांड की

नन्ही सी राजकुमारी पिता से ब्लैक कलर के सूट की डिमांड करती है। पिता बेटी से कहता है कि चुनरी तुमने ओढ़ी है वो लाकर दी तो है। बच्ची कहती है ये तो पुरानी हो गई है। फिर पिता कहते हैं कि रोज नई चाहिए? बच्ची हां में जवाब देती है। ये प्यारी सी वीडियो नेटिजंस को खूब पसंद आ रही है। आप भी देख लीजिए वीडियो…

Advertisement

वीडियो पर लोग लुटा रहे प्यार

इस वीडियो को @sanjh_kaur_sekhon नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'इतनी सी, सयानों जैसी बात कर रही है। लव यू।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हाय, कितनी प्यारी है।' एक और ने लिखा, 'कितनी प्यारी बच्ची है।'

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'धुरंधर' फिल्‍म पर PAK में एक तरफ विवाद, तो वहीं टाइटल ट्रैक शादियों में मचा रहा धूम, लड़कों ने किया डांस तो भारतीयों ने लिए मजे
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 15:03 IST