अपडेटेड 22 June 2025 at 11:10 IST
Viral News: दुनियाभर में बदलते दौर के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। इंसान पैसों के लिए कत्ल को अंजाम दे रहा है। ऐसे में किसी के भूले पैसे लौटाना किसी अजूबे से कम नहीं। लेकिन मिजोरम से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने साबित कर दिया कि इस बेईमानी भरी दुनिया में आज भी ईमानदारी जिंदा है।
मिजोरम के एक ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश कि जिसने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। ऑटो ड्राइवर ने एक व्यापारी के गलती से छोड़े लाखों रुपयों को बिना किसी लालच के उसे लौटा दिया। उसके इस नेक काम की खूब सराहना की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार, 19 जून की रात करीब 9 बजे म्यांमार के एक व्यापारी ने लॉन्गतलाई के बाजार वेंग इलाके से लॉन्गतलाई-3 स्थित एक होटल हुसोप तक सफर तय करने के लिए एक ऑटो किराए पर लिया था। ऑटो में वो घूमा-फिरा, लेकिन जाते वक्त अपनी पॉलीथिन साथ ले जाना भूल गया। इसमें करीब 17 लाख रुपये नकद रखे हुए थे जिसे व्यापारी किसी लेन-देन के लिए साथ लाया था।
होटल पहुंचकर व्यापारी को अपने लाखों रुपये से भरी पॉलीथिन याद आई और वो सकपका गया। उसने खोजबीन शुरू की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद व्यापारी की हालत खराब हो गई। वो अत्यधिक हताश, निराश और परेशान हो गया।
वहीं दूसरी ओर ऑटो ड्राइवर लाल्हमिंगमुआना जब अगली सवारी के लिए ऑटो साफ कर रहे थे तभी उनके हाथ वो पॉलीथिन लगी। उन्होंने खोलकर देखा तो उसमें लाखों रुपये की गड्डियां थी। बिना किसी देरी के उन्हें पूरा माजरा समझ आ गया। इसके बाद उन्होंने अपना ऑटो लिया और सीधा होटल की तरफ निकल पड़े। लाल्हमिंगमुआना ने होटल पहुंचकर व्यापारी को पूरे पैसे बड़ी ही विनम्रता के साथ लौटा दिए। ऑटो ड्राइवर के इस व्यवहार ने व्यापारी का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं, ऑटो ड्राइवर के लिए व्यापारी का सम्मान बढ़ गया।
लॉन्गतलाई ऑटो रिक्शा ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी. जथियंगा ने भी लाल्हमिंगमुआना की ईमानदारी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि लाल्हमिंगमुआना का यह व्यवहार पूरे ऑटो समाज के लिए गर्व की बात है।
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 11:10 IST