Advertisement

अपडेटेड 21 June 2025 at 14:50 IST

'क्यों री, तेरे बाप का माल है...', श्रीदेवी के डायलॉग पर लिपसिंक करती दिखीं मोनालिसा, धांसू एक्टिंग ने जीता दिल; VIDEO VIRAL

'महाकुंभ' से वायरल हुई लड़की मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो लीजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी के डायलॉग पर लिपसिंक करती नजर आ रही हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Monalisa Viral Video
Monalisa Viral Video | Image: Instagram

Monalisa Video: महाकुंभ 2025 मेले (Mahakumbh Mela) से वायरल हुई लड़की मोनालिसा (Monalisa) की किस्मत रातों-रात चमक गई। आलम ये है कि अब उन्हें देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि ये वही 'वायरल गर्ल' (Viral Girl) है जो रुद्राक्ष बेचते हुए अपनी कत्थई आंखों के लिए छा गई थी। इन दिनों वो अपने लेटेस्ट गाने 'सादगी' (Saadgi) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच स्टार बन चुकीं मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सुपरस्टार श्रीदेवी (Sri Devi) के डायलॉग पर लिपसिंक करती नजर आ रही हैं।

जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मोनालिसा बिल्कुल श्रीदेवी की तरह एक्टिंग करने की कोशिश कर रही हैं। मालूम हो कि मोनालिसा को एक फिल्म के लिए साइन किया गया है। ऐसे में वो इसके लिए खूब मेहनत कर रही हैं। इसकी झलक उनकी शेयर की गई वीडियोज में देखने को मिलती है। इसी कड़ी में मोनालिसा का ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।

श्रीदेवी के डायलॉग पर मोनालिसा ने की लिपसिंक

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' (ChaalBaaz) के एक डायलॉग पर एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं। मोनालिसा हाथ में लिपस्टिक और मस्कारा लिए लिपसिंक करती नजर आ रही हैं। वो सादगी भरे लुक में हैं और उन्होंने सिंपल सा सूट कैरी किया हुआ है। उनकी मासूमियत भरी वीडियो लोगों का दिल जीत रही है।

यहां क्लिक करके देखें वीडियो

लोगों ने जमकर की एक्टिंग की तारीफ

ये वीडियो वैसे तो पुरानी है, लेकिन अब वायरल हो रही है। इस चंद सेकंड कि क्लिप को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। लोग मोनालिसा की सादगी और मेहनत-लगन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही प्यारी एक्टिंग।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छी कोशिश।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'मेगास्टार श्रीदेवी जी।' साथ ही हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, 'सीख गई एक्टिंग। ऐसे ही करते रहो।' एक अन्य यूजर ने मोनालिसा की एक्टिंग की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'आप बहुत सुंदर हो। स्टनिंग।' एक अन्य यूजर ने कहा कि 'अभी एक्टिंग में सुधार करने की जरूरत है।' एक यूजर ने लिखा, 'अभी एक्टिंग पर काम करने की जरूरत है। लिपसिंक परफेक्ट नहीं है। लेकिन आप मेहनत करती रहो, हो जाएगा।'

बता दें कि इस वीडियो को मोनालिसा भोसले ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इसे खबर लिखे जाने तक 3.1M से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि 30.3K लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

लोगों ने ‘सादगी’ गाने पर लुटाया प्यार

मोनालिसा और उत्कर्ष सिंह का म्यूजिक वीडियो 'सादगी' हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे बेशुमार प्यार मिल रहा है। यूट्यूब पर इस गाने को महज 7 दिन के भीतर 1.8M से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। लोगों का कहना है कि मोनालिसा की कत्थई आंखों के साथ-साथ उनकी दमदार एक्टिंग भी लोगों को खूब भा रही है। गाने के बोल से लेकर उत्कर्ष संग उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तक हर चीज शानदार दिख रही है। वीडियो पर प्यार लुटाते हुए लोगों ने मोनालिसा की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। 

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब दोस्तों ने दिया धमाकेदार सरप्राइज, तौलिए में दी एक के बाद एक जबरदस्‍त डांस परफॉर्मेंस; दूल्हा-दुल्हन का रिएक्शन वायरल

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 14:45 IST