Advertisement

अपडेटेड 21 June 2025 at 11:06 IST

VIDEO: जब दोस्तों ने दिया धमाकेदार सरप्राइज, तौलिए में दी एक के बाद एक जबरदस्‍त डांस परफॉर्मेंस; दूल्हा-दुल्हन का रिएक्शन वायरल

दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन के लिए एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस दी। ये इतनी धमाकेदार थी कि उन्हें दूल्हा-दुल्हन के लिए इसे यादगार बना दिया। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Dance Viral Video: शादी, इंगेटमेंट और रिसेप्शन पार्टी में जबतक डांस का तड़का न लगे तब तक सब अधूरा सा लगता है। इन में कभी दूल्हा-दुल्हन तो कभी उनके रिश्तेदार अपने अंदाज में धमाल मचाते दिखते हैं। वहीं अगर बात दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों की हो तो सब फीका नजर आता है। आखिरकार इनमें रंग तो दूल्हा-दुल्हन के दोस्त ही बिखेरते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है जिसमें दोस्तों ने ऐसा डांस किया कि दूल्हा-दुल्हन उनकी परफॉर्मेंस देखते ही रह गए।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस प्लान की थी। जैसे ही वो अपने अनोखे अंदाज में स्टेज पर आए तो उन्हें देख दूल्हा-दुल्हन की आंखें फटी की फटी रह गईं। इतना ही नहीं, जब उन्होंने डांस करना शुरू किया तो दूल्हा-दुल्हन हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।

'जब से तेरे नैना' गाने पर थिरके दोस्त

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन की जिंदगी के सबसे खास मौके पर परिवार, सभी रिश्तेदार और मेहमान मौजूद हैं। वहीं कपल के कुछ दोस्त भी हैं जो सफेद रंग का तौलिया 'जब से तेरे नैना' गाने पर डांस कर रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन के सामने तीनों दोस्त अपने फनी अंदाज में धमाकेदार डांस कर रहे हैं, जिसको देख सभी की नजरें उन्हीं पर टीकी रह जाती हैं।

‘मेरे ख्वाबों में…’ गाने पर डांस देख लोटपोट हुए दूल्हा-दुल्हन

इसके बाद तीनों लड़के काजोल के 'मेरे ख्वाबों में जो आए' गाने पर मजेदार परफॉर्मेंस देते हैं। उनका परफॉर्मेंस देख दूल्हा-दुल्हन हंस-हंसकर कर बेहाल हो गए। सोच से परे दोस्तों का ये डांस इतना मजेदार रहा कि दूल्हा-दुल्हन ने सीट से उठकर स्टैंडिंग ओवेशन तक दे डाला। इसके बाद दुल्हन ने दोस्तों की बलाएं भी ली। कपल के दोस्तों ने उनके लिए खास दिन को और ज्यादा यादगार बना दिया। कुल मिलाकर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

वीडियो पर मजेदार रिएक्शंस की भरमार

वीडियो को @miss_rangrezz_writer नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'दोस्त होते ही माहौल बनाने के लिए हैं। डांस में भाभियों को भी फेल कर दिया।' खबर लिखे जाने तक इसे 5.2M से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 272K से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर्स ने कमेंट किया कि हंस हंसकर पागल कर दिया, धमाकेदार परफॉर्मेंस। दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे डांस सिर्फ लड़के ही कर सकते हैं। एक ने लिखा कि क्या डांस है, बहुत ही मजेदार। एक ने पूछा कि दोस्त किसके थे लड़के के या लड़की के? वहीं अन्य ने लिखा कि दोस्त इसलिए होते हैं। जबकि बाकी यूजर्स ने भी अमूमन इसी तरह की प्रतिक्रिया दी। कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्शंस की भरमार है। 

यह भी पढ़ें: मां की डांट से रो रही थी बच्ची, कैमरा देखते ही किया कुछ ऐसा; VIDEO VIRAL
 

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 11:06 IST