अपडेटेड 2 June 2025 at 10:54 IST

दुल्हन की सहेलियों ने शादी पर गिफ्ट किया ब्लू ड्रम तो सकपका गया दूल्हा, मेहमानों में मची खलबली- VIDEO VIRAL

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हे को एकदम हटकर गिफ्ट दिया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: x

Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सामने आया है जिसमें दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हे को एकदम हटकर गिफ्ट दिया। इसे देख शादी में मौजूद सभी बारातियों-घारातियों की आंखें फटी की फटी रह गईं।

गौरतलब है कि सौरभ हत्याकांड के बाद नीला ड्रम इस कदर ट्रेंड करने लगा कि इसका असर शादी-ब्याह में भी दिखने लगा। अब हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जहां एक शादी समारोह में दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हा-दुल्हन को उपहार के तौर पर एक बड़ा सा नीला ड्रम भेंट किया। सहेलियों के इस उपहार को देख बाराती-घराती हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर भी ये लोगों के लिए कौतूहल का टॉपिक बन गया।

दूल्हन की सहेलियों ने भेंट में दिया ब्लू ड्रम

दुल्हन की सहेलियों के इस कारनामे ने एक बार फिर से मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की भयावह यादों को ताजा कर दिया। इस घटना की वजह से लोगों के बीच हंसी और डर दोनों का माहौल बना हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर हैं। इस दौरान उन्हें सभी मेहमान गिफ्ट देकर बारी-बारी से उनके साथ तस्वीरें क्लिक करा रहे हैं। इसी दौरान दुल्हन की सहेलियों को शरारत सूझी और वो बड़ा सा ब्लू ड्रम लेकर स्टेज पर पहुंचीं। इसके बाद उसे दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट के रूप में दिया। ये सब देकर दुल्हन भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाई। वहीं ये नजारा देख दूल्हा सदमे में पहुंच गया।

कमेंट सेक्शन में क्या बोले यूजर्स?

इस अनोखे गिफ्ट को लेकर बाराती-घराती भी चर्चा करने लगे। मानों उन्हें शादी में कोई हॉट टॉपिक मिल गया। इसी बीच किसी ने इस पल को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फिर क्या था देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां कुछ यूजर्स ने ब्लू ड्रम को मेरठ कांड से जोड़ते हुए गंभीर प्रतिक्रियाएं दीं। तो वहीं कई लोगों ने इसे हंसी-ठिठोली करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में लिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये तो छेड़खानी है लेकिन जब दूल्हे के दोस्त फ्रिज गिफ्ट करें तो इसे उत्पीड़न कहा जाएगा।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शादी पर इस तरह का मजाक स्वीकार्य नहीं हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'यह सचमुच मजाकिया नहीं है।' वहीं कुछ यूजर्स ने पूछा, 'नीले ड्रम का क्या अर्थ है?' वहीं अन्य यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Advertisement

क्या है सौरभ हत्याकांड?

यह पूरा मामला यूपी के मेरठ का है जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर लंदन में एक बेकरी में काम करने वाले सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने सौरभ के शव के टुकड़े कर उसे एक नीले ड्रम में भर दिया और फिर उसे सीमेंट से सील कर दिया ताकि बदबू न फैले और किसी को शक न हो। इस घटना के खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी भी फैल गई। इसी के बाद से ब्लू ड्रम को लेकर लोगों में खौफ बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: शादी से पहले परिवार के साथ दुल्हन को सरप्राइज देने पहुंचा दूल्हा, 'साजन जी घर आए' गाने पर ससुराल वालों ने किया ऐसा डांस; VIDEO हो गया VIRAL

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 10:54 IST