Advertisement

अपडेटेड 1 June 2025 at 10:00 IST

शादी से पहले परिवार के साथ दुल्हन को सरप्राइज देने पहुंचा दूल्हा, 'साजन जी घर आए' गाने पर ससुराल वालों ने किया ऐसा डांस; VIDEO हो गया VIRAL

जब दूल्हा देर रात अपने पूरे परिवार के साथ दुल्हन को सरप्राइज देने पहुंचा, तो ये सब देख दुल्हन का जो रिएक्शन रहा वो वायरल हो गया।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। इन दिनों एक ऐसे ससुराल वालों का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपनी दुल्हन को देखने का इंतजार नहीं कर पाए। इसके बाद दूल्हा अपने पूरे परिवार के साथ देर रात दुल्हन के घर पहुंच गया और वहां अपनी होने वाली दुल्हनिया को दिल छू लेने वाला सरप्राइज दिया। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली चीजें बेहद अलग और यूनिक होती हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। इस ट्रेंडिंग की लिस्ट की होड़ में कई बार शादी-ब्याह की कुछ ऐसी भी रील्स वायरल हो जाती है जिसे देखकर लोग काफी हैरान या सरप्राइज रह जाते हैं। भारत में शादी मतलब खुशियों का सेलिब्रेशन, ढेर सारी मस्ती और डांस। जब तक लोग ढोल की थाप और डीजे पर झूमे नहीं तब तक लगन अधूरी सी मालूम पड़ती है। अब तो शादी में चार चांद लगाने के लिए खुद दूल्हा-दुल्हन भी कमान संभाल चुके हैं। खैर, इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है।

परिवार समेत दुल्हन को सरप्राइज देने पहुंचा दूल्हा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हे का पूरा परिवार शादी से पहले की देर रात दुल्हन को सरप्राइज देने पहुंच गया। दूल्हे और उसके पूरे परिवार ने दुल्हन के लिए 'साजन जी घर आए' पर धांसू डांस किया। ये सरप्राइज देख दुल्हन समेत उसका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। दुल्हन इस दौरान शर्म से पानी-पानी होती दिखी। वहीं दुल्हन की फैमिली ने दूल्हे और उसके पूरे परिवार के लिए हूंटिंग की और खूब तालियां बजाई। इस दौरान हर किसी के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान बिखर गई और पूरा माहौल खुशियों से भर गया। इस पल ने हर किसी के जहन में कभी न भूली जाने वाली अपनी एक जगह बना ली। वहीं इतना दिलचस्प सरप्राइज पाकर दुल्हन की खुशी का ठिकाना नहीं था। उसकी आंखों में खुशी के आंसू थे।

दूल्हे ने दुल्हन को यूं कराया स्पेशल फील

डांस के बीच में होने वाले दूल्हे ने अपनी दुल्हनिया को एक बुके देकर उसे और ज्यादा स्पेशल फील करवाया। वहीं सास ने उसे प्यार से गले लगाकर चूम लिया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वीडियो को सिद्धार्थ नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे जमकर प्यार मिल रहा है। कैप्शन में लिखा है, 'होने वाली दुल्हन विधि जैन के लिए एक दिल को छू लेने वाला सरप्राइज… हवा में भरा प्यार और हंसी एक जीवन भर की याद बन गई। 

कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार

वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। लोग इस सरप्राइज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वो लड़की बहुत लकी है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब पूरी फैमिली ग्रीन फ्लैग हो।' एक और यूजर ने लिखा, 'जब लड़का और ससुराल वाले प्यार में हो।' एक यूजर ने लिखा, 'वो जिंदगी में जीत गई।' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसा परिवार बहुत कम होता है।'एक यूजर ने लिखा, 'खूबसूरत बात यह है कि मैंने देखा कि ज्यादातर वीडियो में दूल्हा अपने दोस्तों के साथ आता है, लेकिन यहां वो अपने परिवार के साथ आया है। जिससे पता चलता है कि उसका परिवार कितना शांत और सहयोगी है।'

पांच दिन में मिले 10M से ज्यादा व्यूज

बता दें कि इस वीडियो को 5 दिन पहले सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था जिसे खबर लिखे जाने तक 10.4M व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर 810K लाइक है और इसे 185k से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: Viral Video: ग्रैंड एंट्री में पड़ी खलल तो गुस्से से झल्ला उठी दुल्हन, आव देखा न ताव और DJ वाले पर बरस पड़ी, फिर...

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 09:58 IST