अपडेटेड 15 September 2025 at 19:18 IST

VIRAL: कपड़े धो रही थी महिला, देखते-देखते पानी में गिरने लगा बच्चा, तभी फरिश्ता बनकर आया कुत्ता और फिर... VIDEO

इन दिनों एक कुत्ते का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। कुत्ते ने बच्चे पर खतरा मंडराते देख उसकी जिस तरह से जान बचाई उसने दिल जीत लिया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Dog Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं-कभी हंसी से लोटपोट कर देने वाला, तो कभी दिल को छू लेने वाला। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी की बहादुरी और समझदारी ने सबका दिल जीत लिया है।

वीडियो में देखा गया कि एक मासूम बच्चे पर अचानक खतरा मंडराने लगता है। नाजुक स्थिति के दौरान वहां मौजूद एक कुत्ता फुर्ती और सूझ-बूझ का ऐसा परिचय देता है कि वो बच्चे की जान बचा लेता है।

डॉगी की समझदारी ने बचाई जान

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक नन्ही सी जान पर बन आई। लेकिन एक कुत्ते ने अपनी समझदारी और फुर्ती की वजह से बच्चे की जान बचा ली। क्या है पूरा माजरा चलिए बताते हैं।

क्या है पूरा मामला?

वीडियो में एक महिला खुली और थोड़ी ऊंची जगह पर कपड़े धो रही है। महिला के चारों ओर साबुन का पानी भरा फैला हुआ है। वहीं बगल में झूले में नन्हा सा बच्चा है। साबुन के पानी से अचानक बच्चे का क्रेडल (झूला) सरक जाता है और ढलान की तरफ बढ़ने लगता है। ट्रॉली गिरने ही वाली होती है कि तभी कुत्ता अपनी बहादुरी से बच्चे की जान बचा लेता है। कुत्ता आगे आकर ट्रॉली को पीछे की तरफ धकेल देता है जिससे बच्चा गिरते-गिरते बच जाता है। इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

Advertisement

कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?

चंद सेकंड की इस क्लिप को @therealdogmani नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'sixith sense' महिला कोई खास नर्वस नहीं दिख रही, लेकिन डॉगी के sixith sense ने सबकुछ संभाल लिया। डॉगेश भाई कितनी बार दिल जीतोगे।' वीडियो को बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है।

वीडियो के कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसी ही इमरजेंसी सिचुएशन के लिए तो डॉगेश भाई बैठा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये Ai है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'डॉगी ने बहुत ही अच्छा काम किया।' लोग डॉगी की बहादुरी और सूझबूझ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्ट्रेचर पर दूल्हे को देख दुल्हन का टूटा दिल, दरियादिली दिखा जो किया...

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 19:18 IST