अपडेटेड 12 September 2025 at 11:07 IST

VIDEO: अस्पताल में दूल्हे को देख दुल्हन का टूटा दिल, लड़की ने दिखाई दरियादिली; फिर भी मजे लेने से नहीं चूके नेटिजंस

दूल्हे को शादी के दिन अस्पताल में देख दुल्हन का दिल टूट गया। इसके बाद उसने जो किया उसे देख आपका भी दिल पिघल जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: 'जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं' ये कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी। लेकिन इन जोड़ियों को रिश्ते तो धरती पर ही निभाने पड़ते हैं। इन दिनों दूल्हा-दुल्हन का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है जो किसी वेडिंग वेन्यू का नहीं, बल्कि अस्पताल का है।

गौरतलब है कि आजकल सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। शादी से जुड़े हर फंक्शन के वीडियो स्कॉल करते वक्त देखने को मिल जाते हैं। इस दौरान आमतौर पर देखा जाता है कि अपने ड्रीमी डे को यादगार बनाने के लिए वर-वधु पहले ही काफी मेहनत कर चुके हैं होते हैं जिससे की सबकुछ परफेक्ट हो। लेकिन इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो सामने आया है जिसमें उसके बड़े जिगरे के साथ कुछ ऐसा किया कि हर किसी का दिल जीत लिया।

दूल्हे को अस्पताल में देख टूटा दुल्हन का दिल

ऐसा देखा गया है कि शादी के वक्त अगर कोई बड़ी परेशानी खड़ी हो जाए तो समारोह टाल दिया जाता है। लेकिन इस शादी में बेहद अनोखा नजारा दिखाई दिया। वीडियो में देखा गया कि दूल्हा अस्पताल के बेड है और उसकी टांग टूटी हुई है। हालात ऐसे हैं कि वो अपनी ही शादी के दिन अपने पैर पर खड़ा भी नहीं हो सकता। 

दुल्हन की दरियादिली ने खींचा ध्यान

ऐसे में दुल्हन खुद अस्पताल पहुंचीं और दूल्हे का हाल जाना। अपने हमसफर को यूं बेड पर पड़े देख वो काफी इमोशनल हो गई। लेकिन टालने की बजाय उसने तय समय पर ही शादी करने की ठानी और किया भी। अब दुल्हन की दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

Advertisement

फिर भी मजे लेने से नहीं चूके नेटिजंस

वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। लेकिन नेटिजंस इस मोमेंट पर ही मजे लेने से नहीं चूके। कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'दूल्हा सरकारी नौकरी वाला लग रहा रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'चाहे हालत जैसी भी हो, लेकिन शादी रुकनी नहीं चाहिए।' एक और यूजर ने लिखा, 'ये दूल्हा किस्मत  वाला है या पैसे वाला?' एक और ने लिखा, 'दूल्हे को सब्र नहीं था।'

बता दें कि इस वीडियो ने जहां अधिकतर यूजर्स का दिल छुआ, तो वहीं कुछ ने जमकर मजे लिए। खैर, इस पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्टेज पर बैठा था कपल...दोस्तों ने दिया ऐसा शगुन,देखकर दुल्हन भी हंस पड़ी

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 September 2025 at 11:07 IST