अपडेटेड 11 September 2025 at 14:50 IST

Dulha Dulhan: स्टेज पर बैठा था कपल... फिर दोस्तों ने जो शगुन दिया उसे देखकर दुल्हन भी हंस पड़ी, VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें दोस्तों ने ऐसा शगुन थमाया कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Bride-Groom Video: हल्दी, मेहंदी, संगीत से लेकर शादी तक... इंटरनेट की दुनिया में आए दिन ब्याह से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दूल्हे के दोस्तों ने उन्हें कुछ ऐसा थमाया की दुल्हन समेत बाराती-घराती भी दंग रह गए।

वायरल हो रहा वीडियो संगीत के दिन का बताया जा रहा है। इसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान सभी ने वर और वधु के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इस बीच दूल्हे के कुछ दोस्त उन्हें शगुन देने पहुंचे। लेकिन जो गिफ्ट उन्होंने दिया उसे देख हर किसी की आंखें फटी रह गई।

दोस्तों ने थमाया ऐसा शगुन, कपल के उड़े होश

वीडियो में देखा गया कि दूल्हे के दोस्त बारी-बारी से आकर उसके हाथ में शगुन थमा रहे थे। उन्होंने शगुन में दूल्हे को सिक्का दिया। जी हां, आपने सही पढ़ा... दोस्तों ने शरारत करते हुए दुल्हन के सामने दूल्हे को गिफ्ट में सिक्का भेंट किया। यही नहीं, कुछ ने तो दुल्हन को भी थमा दिया। अपनी शादी पर ऐसा तोहफा पाकर कपल का माथा चकरा गया। यहीं नहीं, उनकी खुद की भी हंसी नहीं रुकी।

बराती-घराती भी हंस-हंसकर हुए लोटपोट

दूल्हे के दोस्तों के इस अंदाज ने पूरे माहौल को मजाकिया बना दिया। इस पूरे लम्हे ने कभी न भूलाए जाने वाली यादें भी बना दीं। अब मौके पर मौजूद हर कोई बरसों बाद भी अगर इसे याद करेगा तो वो अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएगा।

Advertisement

वीडियो पर लोगों ने जमकर किया रिएक्ट

वीडियो को एक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है।

एक  यूजर ने लिखा, 'ये बिलकुल सच है। अगर वो आपके फैसले पर आपको परेशान नहीं करते, तो वो दोस्त कहलाने के लायक ही नहीं हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये अनोखा गिफ्ट काफी मजेदार है।' वहीं अन्य यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया। कुल मिलाकर वीडियो पर कमेंट्स और लाइक्स की बौछार है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIDEO: मेट्रो में युवक ने बेफिक्र होकर किया ऐसा मजेदार डांस, बच्चों की भी नहीं रुकी हंसी; लोग बोले- मोदी जी इंस्टा बंद करो…

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 September 2025 at 14:50 IST