अपडेटेड 11 September 2025 at 13:47 IST

VIDEO: मेट्रो में युवक ने बेफिक्र होकर किया ऐसा मजेदार डांस, बच्चों की भी नहीं रुकी हंसी; लोग बोले- मोदी जी इंस्टा बंद करो...

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स चलती मेट्रो में रील बनाने में मशगूल दिखा। युवक को देख कोच में मौजूद बच्चे हंसने लगे। मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Metro Video: Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन मेट्रो के वायरल वीडियो तहलका मचाते रहते हैं। मेट्रो के अंदर से कभी किसी की अजीब हरकत तो कभी झगड़े का वीडियो वायरल हो जाता है। लेकिन इन दिनों जो वीडियो छाया हुआ है जो इससे बिल्कुल हट के है। इस वीडियो में एक शख्स मेट्रो में ऐसा डांस करता है कि बच्चे भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते।

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स चलती मेट्रो में रील बनाने में मशगूल दिख रहा है। इसमें एक युवक भरी मेट्रो में 'कबूतरी बोले कबूतर से...' गाने पर डांस कर रहा है। ये देख आस-पास के लोग काफी हैरान है। उसके डांस स्टेप्स ऐसे हैं कि हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई।

युवक ने बेफिक्र होकर किया डांस

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बिना किसी की परवाह करके डांस करने में खोया हुआ है। उसने कान में एयरपॉड लगा रखा है और गाने के बोल पर स्टेप्स कर रहा है। अचानक कोच में बैठे बच्चे की नजर उस पर पड़ती है। ये देख बच्चा हंसते हुए तुरंत अपने बगल में बैठे करीबी को युवक का डांस दिखाता है।

कोट में सफर कर रहे उसे यात्री ताकते रहे

इस क्लिप में ये भी देखा जा सकता है कि उसकी हंसी कंट्रोल ही नहीं होती। बगल में बैठा एक और बच्चे समेत सभी यात्री उसे टकाटक ताक रहे होते हैं। कुल मिलाकर इस वीडियो ने नेटिजंस का ध्यान खींच लिया। नतीजन, वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है।

Advertisement

कमेंट सेक्शन में लोगों ने यूं लिए मजे

वीडियो को @rajeevpaswan_02 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'इंस्टा बंद करो मोदी जी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अबे यार शर्म कर।' एक और यूजर ने लिखा, 'किसने इसके काला इंजेक्शन लगा दिया, रील बनाने वाला।' एक और यूजर ने लिखा, 'हम लोग गुलाम ही ठीक थे।' वहीं अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह से रिएक्ट किया।  

यह भी पढ़ें: हंसे तो नर्क में जाओगे... जब स्टेज पर अचानक गिरी महिला, VIDEO VIRAL
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 September 2025 at 13:40 IST