अपडेटेड 9 September 2025 at 13:31 IST

हंसे तो नर्क में जाओगे...स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देकर ठाठ से नीचे उतर रही थी महिला, तभी अचानक हुआ कुछ ऐसा; देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: शादी-ब्याह का माहौल रौनक और खुशियों से भरा होता है। ये एक ऐसा लम्हा होता है जिसका हर पल खास और यादगार बन जाता है। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी अजीबोगरीब घटना देखने को मिल जाती है जिसे लोग बरसों तक याद करके हंसते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला दूल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद देकर स्टेज से नीचे उतर रही होती है। तभी उसके साथ अचानक कुछ ऐसा होता है कि हर किसी की आंखें फटी की फटी रह जाती है।

कुछ देर में बदले जज्बात और हालात 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हरे रंग की साड़ी में स्टेज पर जाती है। पूरी खुशी के साथ वो नए नवेले जोड़े को आशीर्वाद और जिंदगी की नई शुरुआत की दुआएं देकर नीचे उतरती है। ठीक यही पर, जज्बात और हालात दोनों ही बदल जाते हैं।

सीढ़ी पर धड़ाम से गिरी महिला

हुआ यूं कि वो 5वीं सीढ़ी तक बड़े ही आराम से नीचे उतर गई। लेकिन पूरा मामला लास्ट सीढ़ी पर अटक गया। वो जैसे ही आखिरी सीढ़ी पर पहुंची, धड़ाम से गिर पड़ी। गिरने से पहले तक महिला की चाल-ढाल बड़ी ही कॉन्फिडेंस वाली थी। लेकिन उसके गिरते ही खुशियों से भरपूर माहौल हैरानी और हंस-हंसकर लोटपोट में तब्दील हो गया।

Advertisement

नेटिजंस ने यूं लिए मजे

इस वीडियो में महिला का गिरना काफी फनी लग रहा है। आलम ये है कि नेटिजंस मजे लेने से नहीं चूक रहे हैं। वीडियो को @iiiimohit नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'भई हंसा तो नर्क में जाएगा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'मेरी नर्क में बुकिंग हो गई है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या मतलब नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी।' एक ने लिखा, 'सॉरी अंत में हंस दिया, लेकिन मैंने काफी कंट्रोल किया था।' 

यह भी पढ़ें: VIDEO: लड़की ने प्रेमी से रचाया ब्याह,फिर मां ने लट्ठ से दिया 'आशीर्वाद'

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 September 2025 at 13:30 IST