अपडेटेड 27 May 2025 at 14:58 IST

Viral: जब शादी की रस्मों के बीच घोड़े बेचकर सो गई दुल्हन, तभी दूल्हे ने किया कुछ ऐसा... VIDEO ने जीत लिया दिल

इन दिनों एक ऐसा वीडियो सर्कुलेट हो रहा है जिसमें दुल्हन शादी के मंडप में ही सो जाती है। इसके बाद दूल्हे ने जो किया वो वायरल हो गया है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े यूं तो आपने कई वीडियो देखें होंगे। कई दफा दूल्हा-दुल्हन को डांस करते तो कई बार बेटी के लिए मां-बाप को इमोशनल होते। लेकिन इन दिनों एक गजब का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन शादी के मंडप में घोड़े बेचकर सोती दिखाई दी। इसके बाद दूल्हे ने जो किया उसने लोगों का दिल ही जीत लिया।

गौरतलब है कि शादी हर दूल्हे दुल्हन की जिंदगी का यादगार दिन होता है। लेकिन इससे पहले होने वाली रस्में उन्हें इतना थका देती हैं कि इसका असर शादी के दिन देखने को मिलता है। अब हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं। पंडित जी रस्म पूरी करवाने में व्यस्त हैं। दूल्हा हर रस्म को ध्यानपूर्वक सुन रहा है। लेकिन दुल्हन इस दौरान गहरी नींद में है और मौके पर क्या चल रहा है इसका होश ही नहीं है। इसके बाद बाजू में बैठी अपनी दुल्हनिया को जगाने के लिए दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि हर किसी का नजरें टिक गईं।

रस्मों के बीच मंडप में ही सो गई दुल्हन

हुआ यूं कि मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों और रीति-रिवाजों से थके हुए नजर आ रहे हैं। दिनभर की रस्मों के बाद देर रात दोनों की शादी को संपन्न कराने की रस्में चल रही हैं जिसे पंडित जी पूरी करा रहे हैं। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के घरवाले, रिश्तेदार, पड़ोसी और बाकी मेहमान मौके पर मौजूद है। ये पूरा मोमेंट कैमरामैन कैप्चर कर रहा है। लेकिन जब दुल्हन को कैप्चर करने की बारी आती है तो अलग ही नजारा देखने को मिलता है। मंडप में चलती रस्मों के बीच दुल्हन घोड़े बेचकर सो जाती है। वहीं बगल में बैठा दूल्हा अपनी दुल्हनिया को बड़े ही प्यार से जगाता है। जब दुल्हन की नींद टूटती है तो अचानक गिरने वाली होती है, तभी दूल्हा उसे थाम लेता है। दूल्हे के इस भाव ने हर किसी का दिल जीत लिया।

वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'सोने दे भई क्यों डिस्टर्ब कर रहा है। शादी कल हो जाएगी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सो लो बहन, शादी तो बाद में होती रहेगी।' एक और यूजर ने लिखा, 'भाई पानी की छींटा मारकर उठा उसे, नहीं तो सुबह बोलेगी कि मैंने शादी नहीं की है, वो तो शादी का सपना देख रही थी।' एक और यूजर ने लिखा, 'नींद से मजाक नहीं, शादी बाद में हो जाएगी।' एक और यूजर ने लिखा, 'लड़का अच्छा है।' एक और ने लिखा, 'कोई नहीं दीदी, मैं भी आपकी तरह हूं। नींद बहुत जरूरी है।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: आंखों में आंसू और दिल में ढेरों इमोशंस, परिवार ने शादी से पहले मेड को कुछ यूं किया विदा, देखने वालों की आंखें हो गईं नम- VIDEO

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 14:58 IST