पब्लिश्ड 17:22 IST, February 3rd 2025
Viral Video: एक हाथ उठाकर नकल उतार रहा था यूट्यूबर, बाबा ने जड़ दिया करारा तमाचा; लोग बोले- भयंकर आशीर्वाद...
Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ से इन दिनों एक बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसे देख यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी।

Mahakumbh Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उत्सव का माहौल है। महाकुंभ मेला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कभी सबसे सुंदर साध्वी तो कभी बाबा... यहां से आए दिन कोई न कोई वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में इन दिनों एक बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसे देख यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी।
महाकुंभ से एक वीडियो सामने आया है जिसमें चिमटे वाले बाबा एक यूट्यूबर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यूट्यूबर बाबा के हाथ ऊपर किए रखने की नकल उतार रहा होता है जो बाबा को नगवार गुजरी। फिर क्या था बाबा ने युवक को खिंचाकर थप्पड़ जड़ दिया। अब करीब 13 सेकंड का ये क्लिप सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
नकल करते ही पड़ा जोरदार थप्पड़
गौरतलब है कि आस्था से जुड़े कुंभ के मेले में कई यूट्यूबर्स इसे कवर करने आते हैं। यहां से वो कुंभ के खास पलों, तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर अपडेट साझा करते हैं। इसी कड़ी में कुछ ऐसे भी होते हैं जो अजीबो-गरीब हरकत कर बैठते हैं। बाबा की नकल करते युवक की इस वीडियो को 'घर का क्लेश' नामक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'भाई ने बाबा की नकल करने की कोशिश की और उसे एक थप्पड़ मिला।'
लोग बोले- भयंकर आशीर्वाद
अब वीडियो वायरल होने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हमारी जनरेशन को क्या हो रहा है। कुछ भी और कहीं भी शुरु हो जाते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि बेस्ट थप्पड़ बाबा जी। एक अन्य ने पूछा कि भाई को थप्पड़ क्यों पड़ा? एक और यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि भयंकर आशीर्वाद।
कौन हैं युवक को तमाचा जड़ने वाले बाबा?
यूट्यूबर को थप्पड़ जड़ने वाले 'हठयोगी' का नाम महाकाल गिरी बाबा हैं। उन्होंने पिछले 9 सालों से अपना एक हाथ उपर ही उठा रखा है। उनके हाथ के नाखूब भी बहुत बढ़ गए हैं। हालांकि तपस्या के चलते वह नाखून नहीं काटते।
अपडेटेड 17:22 IST, February 3rd 2025