अपडेटेड 20 January 2026 at 10:41 IST
Hey Monkey… कैमरा लेकर लड़की बना रही थी VIDEO, पीछे से बंदर ने मारा झपट्टा, लोग बोले- आ गया स्वाद
Viral Video: वायरल वीडियो में एक लड़की बंदर के पास जाकर अपने फोन में उसे रिकॉर्ड करने लगती है, फिर मंकी भी उसे उसी की भाषा में जवाब देता है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: रील बनाने का चस्का लोगों को ऐसा चढ़ा है कि वो बहुत बार मुसीबत को ही गले लगा लेते हैं। ऐसा ही हाल ही में भी देखने को मिला जब एक लड़की बंदर के पास जाकर उसे अपने फोन में रिकॉर्ड करने लगती है, फिर मंकी भी उसे उसी की भाषा में जवाब देता है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इसे @gharkekalesh नाम के एक एक्स हैंडल द्वारा शेयर किया गया है जिसे अबतक लगभग 21 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट्स की तो भरमार देखने के लिए मिल रही है।
वीडियो बना रही लड़की पर बंदर ने मारा झपट्टा
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो लड़की अपने फोन का फ्रंट कैमरा ऑन करके रील बना रही थी। बैकग्राउंड से देखकर लग रहा था कि वो एक गार्डन में आई हुई है। उसके पीछे रेलिंग पर एक बंदर बैठा हुआ था। लड़की कैमरा बंदर की तरफ करती है और विक्ट्री साइन दिखाते हुए पोज देना शुरू कर देती है। बंदर भी पहले कैमरा में देखता है और फिर लड़की को घूरने लगता है।
इतने में लड़की बिना डरे बंदर की तरफ मुड़कर उससे कहती है- हेलो मंकी, हाय…। बस फिर क्या था, इतने में मंकी उस पर झपट्टा मार देता है। कैमरा हिल जाता है तो वीडियो ब्लरी हो जाता है लेकिन लड़की के चीखने की आवाज जरूर सुनाई दे रही है।
Advertisement
वायरल वीडियो देख लोगों की छूटी हंसी
अब इस वायरल वीडियो पर लोग बड़े मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ‘मंकी ने हेलो का जवाब दिया है’। तो दूसरा चुटकी लेते हुए कमेंट करता है- ‘क्यों, आ गया स्वाद’। तीसरे ने कमेंट किया- ‘मंकी ने हेलो बोला तो चिल्ला दी’। चौथे यूजर ने लिखा- ‘हमला अचानक से हुआ’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 January 2026 at 10:41 IST