अपडेटेड 19 January 2026 at 21:12 IST
फुटपाथ पर सब्जी बेचती मां के चरणों में गिरा बेटा, CRPF में चयन की खुशखबरी सुन आंसू छलक आए... दिल छू लेने वाला VIDEO VIRAL
Viral Video: गोपाल सावंत नाम के एक शख्स का CRPF में सिलेक्शन हो गया। जब वो अपनी मां को ये खुशखबरी देने गया, तब वो फुटपाथ पर सब्जी बेच रही थीं। बेटा ने उनके चरणों में सिर झुका दिया और फिर मां ने अपने लाल को बाहों में भरा।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral Video: एक मां अपने बच्चों के लिए उनकी सफलता के लिए न जाने कितने त्याग करती है। बच्चे भी जब सफल हो जाते हैं, तो सबसे पहले उसी मां के चरणों में सिर झुकाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले से मां-बेटे का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने करोड़ों लोगों को भावुक कर दिया। जहां फुटपाथ पर सब्जी बेचकर घर चलाने वाली मां के आंसुओं को एक बेटे ने गर्व से भर दिया।
सड़क किनारे एक महिला घर का गुजारा चलाने के लिए सब्जी बेच रही थीं। तभी वहां उनके बेटे ने CRPF में अपने सिलेक्शन की उन्हें वहां आकर खुशखबरी दी। इस दौरान वहां माहौल काफी भावुक हो गया।
मां के चरणों में गिरा बेटा और फिर…
दरअसल, सिंधुदुर्ग जिले के छोटे से गांव पिंगुली के शेतकर वाडी इलाके के रहने वाले गोपाल सांवत नाम के एक युवक का केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में सिलेक्शन हो गया। अपने यह बड़ी खुशखबरी सीधे अपनी मां को जाकर दी। जब सिलेक्शन की गुड न्यूज देने गोपाल मां के पास पहुंचा तब भी वो फुटपाथ पर सब्जी बेच रही थीं।
अपनी मां के पास पहुंचते ही गोपाल ने उनके चरणों में अपना सिर झुका लिया और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद मां ने अपने बेटे को उठाया और बाहों में भर लिया। दोनों इस दौरान काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। मां-बेटे का ये खूबसूरत पल देख वहां मौजूद लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लगे। कुछ लोग खुशी के मौके पर दोनों पर गुलाल भी उड़ाते हैं।
Advertisement
भावुक पल का प्यारा वीडियो वायरल
इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को vilas.kudalkar.52 नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, "पिंगुली के शेतकर वाडी के गोपाल सावंत देश सेवा के लिए CRPF में चुने गए हैं। उनका एक दिल छू लेने वाला वीडियो है जिसमें वे अपनी मां को यह खबर दे रहे हैं, जो कुडाल नगर पंचायत में फुटपाथ पर अपना बिजनेस चलाती हैं।" ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अबतक 12.5 मिलियन के आसपास व्यूज मिल चुके हैं।
'मां को मेहनत का फल मिला'
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "सच में आज उस मां को अपनी मेहनत का फल मिला। वो बहुत खुशनसीब है जो उसे ऐसा बेटा मिला।" दूसरे ने कहा, "इस गुलाल की कीमत सिर्फ मां बेटा ही जानता है।" एक और यूजर ने लिखा, "वीडियो देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 21:10 IST