Published 14:38 IST, August 25th 2024
Video: ट्रैक पर आ रही थी ट्रेन, छाता लेकर पटरी पर सो गया बुजुर्ग; फिर लोको पायलट ने...
एक आदमी रेलवे ट्रैक पर छतरी लगाकर सुकून की नींद ले रहा होता है। इस दौरान उसे सामने से ट्रेन आने का भी नहीं पता चलता।
Viral Video: आपने अक्सर सड़क किनारे या फिर पेड़ों की छांव में लोगों को सोते देखा होगा... लेकिन क्या आपने कभी किसी को रेलवे ट्रैक पर सोते पाया है? सोशल मीडिया पर एक अधेड़ का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेलवे ट्रैक पर छाता लेकर सोता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि कैसे एक आदमी रेलवे ट्रैक पर छतरी लगाकर सुकून की नींद ले रहा होता है। इस दौरान उसे सामने से ट्रेन आने का भी नहीं पता चलता। इस बीच ट्रेन के लोको पायलट की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद ट्रेन रोककर शख्स की जान बचाई गई।
छाता लेकर रेलवे ट्रैक पर सो गया शख्स
मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ट्रेन प्रयागराज से मऊआइमा होते हुए प्रतापगढ़ जा रही थी। इस दौरान जब ट्रेन मऊआइमा रेलवे कॉसिंग के पास से गुजरी और फ्लाइओवर ब्रिज के पास पहुंची तो ड्राइवर ने देखा कि एक व्यक्ति छाता लेकर पटरी पर लेटा हुआ है।
लोको पायलट ने ट्रेन रोककर नींद से जगाया
यूं रेलवे ट्रैक पर शख्स को सोता हुआ देख ड्राइवर ने फौरन ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दीं। इसके बाद वह व्यक्ति के पास पहुंचा और उसे जगाया और तुरंत वहां से हटने को कहा। लोको पायलट के जगाने के बाद अधेड़ वहां से छाता लेकर चला गया। इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। वहीं, मऊआइमा रेलवे स्टेशन अधीक्षक वीके चौरसिया का कहना है कि उन्हें इस तरह ट्रेन रोके जाने की जानकारी अबतक किसी पायलट ने नहीं दी है।
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
घटना का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं। तो कुछ शख्स की जान बचाने के लिए लोको पायलट की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं ढेरों लोग वीडियो पर मजे लेते भी दिख रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "बस इतनी बेफिक्री होनी चाहिए जीवन में।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये भी कमाल ही कर रहा था, रेलवे ट्रैक सोने की जगह थोड़े ही है।" एक अन्य यूजर ने कहा, "गजब-गजब लोग हैं हमारे देश में...।"
Updated 14:38 IST, August 25th 2024