अपडेटेड 5 May 2025 at 12:21 IST

मोबाइल पटका, जड़े थप्पड़, पकड़े बाल... स्कूल बना जंग का मैदान, प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच हुई तगड़ी फाइट; VIDEO

वायरल वीडियो में प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच बहसबाजी से शुरुआत होती नजर आ रही है। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है।

Follow : Google News Icon  
Fight Viral Video
प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच लड़ॉई का वायरल वीडियो | Image: X- @gharkekalesh

Viral Video: सोशल मीडिया पर लड़ाई-झगड़ों के वीडियोज अक्सर ही वायरल होते रहते हैं। कभी मेट्रो के अंदर तो कभी सड़कों पर लोगों के बीच मारपीट हो जाती है। अब ऐसा ही एक वीडियो स्कूल का वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक स्कूल जंग का मैदान बनता नजर आ रहा है, जहां प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच तगड़ी फाइट हो गई।

दोनों के बीच शुरुआत तो जुबानी जंग से हुई थी। वायरल वीडियो में उनके बीच जुबानी जंग होती नजर आ रही है। लेकिन यह बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच जाती है। दोनों को आपस में भिड़ते हुए एक दूसरे के जमकर थप्पड़ बरसाते और बाल पकड़कर बुरी तरह से लड़ते देखा जा सकता है।

फिर हाथापाई पर उतर आए दोनों

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला MP के खरगोन के सरकारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का है। शुरुआत में तो प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच बहसबाजी से होती है, जो आगे हाथापाई में बदल जाती है। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो दोनों एक दूसरे से बहस कर रही होती हैं। इसके बाद आगे प्रिंसिपल को लाइब्रेरियन का फोन छीनकर जोर से जमीन पर पटकते हुए देखा जा सकता है। फिर दोनों एक दूसरे पर दे दनादन थप्पड़ बरसाने लगती हैं। विवाद बढ़ता ही चला जाता है। प्रिंसिपल को बुरी तरह से बाल पकड़कर लाइब्रेरियन के साथ मारपीट करते भी देखा गया।

Advertisement

वीडियो बनाते रहे सहकर्मी

जब प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच मारपीट हो रही होती है, वहां कई सहकर्मी मौजूद होते हैं। लेकिन दोनों को रोकने की वजह वो वीडियो बनाते दिख रहे हैं। जब विवाद काफी बढ़ जाता है तो दूसरे लोग बीच-बचाव करने आते हैं और मामला शांत कराने की कोशिश करते हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सामने आने और वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया। वहीं, प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन दोनों मेनगांव थाने पहुंच गईं और मामले में शिकायत दर्ज कराई। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

Advertisement

स्कूल में प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच हुई मारपीट का वीडियो एक्स पर @gharkekalesh अकाउंट से शेयर किया गया, जिस पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "मोबाइल लेकर लड़ने का आजकल अलग ही ट्रेंड शुरू हुआ है।" दूसरे यूजर ने पूछा, "मैटर क्या था जो इतना रायता फैल गया।" एक और यूजर ने कहा, "अगर इस तरीके से टीचर आपस में लड़ेंगे तो बच्चों पर क्या असर पड़ेगा।"

यह भी पढ़ें: तीन भाई, तीनों तबाही... Don के गाने पर इन लड़कों ने मटकाई ऐसी कमर, रिपीट मोड पर डांस वीडियो देखने को हो जाएंगे मजबूर- VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 12:21 IST