अपडेटेड 4 May 2025 at 11:30 IST

तीन भाई, तीनों तबाही... Don के गाने पर इन लड़कों ने मटकाई ऐसी कमर, रिपीट मोड पर डांस वीडियो देखने को हो जाएंगे मजबूर- VIDEO

Boys Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'थ्री बॉयज' का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिनके टैलेंट के आप कायल हो जाएंगे।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Boys Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'थ्री बॉयज' का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिनके टैलेंट के आप कायल हो जाएंगे। इसमें उन्होंने एक बॉलीवुड गाने पर जिस कदर अपनी प्रतिभा का नमूना पेश किया है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

जाहिर है कि सोशल मीडिया आजकल उन लोगों के लिए मददगार प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है जहां लोग अपने टैलेंट को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचा पा रहे हैं। लोग इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाने, डांस, मिमिक्री, एक्टिंग समेत अपनी तरह-तरह की प्रतिभा को शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में तीन लड़कों के दिल खुश कर देने वाले टैलेंट का वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है। उनकी वीडियो को आप रिपीट मोड पर देखने को मजबूर हो जाएंगे।

वीडियो में मिला एंटरटेनमेंट का डोज!

'डॉन' फिल्म के गाने 'खईके पान बनारस वाला' पर तीन लड़कों के टैलेंट का वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसमें तीनों लड़के गाने के हर बोल पर शानदार एक्ट कर रहे हैं। उनके इस दिल छू लेने वाली कला ने वीडियो को ताबड़तोड़ व्यूज मिलने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो में तीनों लड़के अमिताभ बच्चन की फिल्म के पॉपुलर गाने पर ऐसे-ऐसे एक्ट कर रहे हैं जिसे सोच पाना भी मुश्किल होगा। अगर आपने इनकी प्रतिभा को नहीं देखा, तो पहले यहां देख लीजिए...

'थ्री बॉयज' के टैलेंट को देखने के लिए व्यूअर्स की भरमार

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mj3official नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसे तीन दिन पहले इंस्टा पर अपलोड किया गया था जिसे खबर लिखे जाने तक 5.8 मिलियन बार देखा जा चुका है। व्यूज का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। 'थ्री बॉयज' के टैलेंट को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि वीडियो पर व्यूज की और भरमार होने वाली है।

Advertisement

तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘MJ3 सिर्फ तीन चीजों से चलता है- ’एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट।' कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार लगी हुई है जहां लोग तीनों लड़कों और उनके टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘उन लोगों को ढूंढ रहा हूं जो आपकी वाइब को मैच करे। आप तीनों ने जिंदगी में जीत गए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कॉरियोग्राफी शानदार है।’ एक और यूजर ने तारीफ में लिखा, ‘इस डांस को देखने के बाद शब्द नहीं बचे।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘माइक ड्रॉप।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मनमोहक नृत्य।’ एक यूजर ने कहा, ‘तीन भाई तीनों तबाही।’ वहीं कुछ यूजर्स ने तीनों के अलावा कैमरा मैन के कैप्चरिंग स्किल की भी तारीफ की। वहीं पूरा कमेंट सेक्शन फायर और क्लैपिंग इमोजी से भर गया है।

यह भी पढ़ें: 'डांस ये कर रहा और शर्म मुझे आ रही...', दुल्हन ने साथ नाचने से किया इंकार तो दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, VIDEO देख लोटपोट हुए लोग
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 09:44 IST