अपडेटेड 3 May 2025 at 14:57 IST
'डांस ये कर रहा और शर्म मुझे आ रही...', दुल्हन ने साथ नाचने से किया इंकार तो दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, VIDEO देख लोटपोट हुए लोग
शादी-ब्याह में बारातियों-घारातियों के अलावा अगर दूल्हा-दुल्हन की परफॉर्मेंस हो जाए तो बात ही कुछ और होती है। इन दिनों ऐसा ही कुछ वायरल हो गया है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Dulha-Dulhan Viral Video: आजकल दूल्हा-दुल्हन अपने स्पेशल डे को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। प्री-वेडिंग शूट से लेकर पोस्ट-वेडिंग शूट तक लोग तरह-तरह की तैयारियां करते हैं। शादी वाले दिन को भी खास बनाने के लिए ग्रैंड एंट्री और स्टेज पर परफॉर्मेंस जैसी हर एक चीज को परफेक्ट बनाने की पूरी कोशिश रहती है। ऐसे तमाम वीडियोज पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो खूब पसंद किया जा रहा है।
शादी-ब्याह में बारातियों-घारातियों का डांस तो अक्सर ही आकर्षण का केंद्र रहता है। लेकिन शादी में अगर दूल्हा-दुल्हन की परफॉर्मेंस हो जाए तो बात ही कुछ और होती है। अपनी ही शादी में ग्रूम-ब्राइड का डांस चार चांद लगा देता है।
दुल्हन को देख दूल्हे ने किया अतरंगी डांस
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दुल्हन को देखते ही दूल्हा अपनी डांस परफॉर्मेंस शुरू कर देता है। उसका डांस देख दुल्हन अपनी हंसी पर काबू नहीं रखा पाती और हंसने लगती है। पहले आप ये वीडियो देख लीजिए...
दुल्हन ने साथ नाचने से किया इंकार तो...
90 के दशक के गाने 'उठा ले जाऊंगा, तुझे मैं डोली में...' पर दूल्हा खुद तो डांस करता ही है, साथ ही दुल्हन को भी नचाने की कोशिश करता है। लेकिन दूल्हे का डांस देख दुल्हन इंकार कर देती है। इसके बावजूद दूल्हा अपने आप में इतना मग्न रहता है कि वो अपना डांस बरकरार रखता है। उसका ये बिंदास अंदाज दुल्हन के साथ-साथ वहां मौजूद हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देता है।
Advertisement
कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?
इस वीडियो को एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक सैंकड़ों बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार है। हर कोई एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'ये भाई खुश, इसकी बंदी खुश, अब चाहे सब मजाक बना लो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मजदूरी करके मोबाइल लिया है नहीं तो अभी फोड़ देता।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कहा से आते है ये लोग।' एक और यूजर ने लिखा, 'नाच ये रहा है और शर्म मुझे महसूस हो रही है। पूरा पुरुष समाज शर्मिंदा हैं।'
यह भी पढ़ें: आइसक्रीम की तड़प ही कुछ ऐसी है, बच्चे को तड़पा रहा था दुकानदार, मिला ऐसा जवाब... अब कभी नहीं करेगा ये गलती- VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 14:57 IST