Advertisement

अपडेटेड 26 April 2025 at 14:56 IST

आइसक्रीम की तड़प ही कुछ ऐसी है, बच्चे को तड़पा रहा था दुकानदार, मिला ऐसा जवाब... अब कभी नहीं करेगा ये गलती- VIDEO वायरल

तुर्की स्टाइल में आइसक्रीम का मजा चखने पहुंचे एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर यकीनन आपके पेट में हंस-हंसकर दर्द हो जाएगा।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
Viral Video | Image: x

Viral Video: इन दिनों तुर्की स्टाइल में आइसक्रीम सर्विंग एक ट्रेंड बन चुका है। हर कोई इसे एक बार तो जरूर एक्सपीरियंस करना चाहता है। युवाओं में इसका ज्यादा क्रेज देखा गया है। वहीं दूसरी ओर बच्चों की बात करें तो उनसे इंतजार नहीं होता। इसके बाद का नजारा वाकई हंस-हंसकर पेट दर्द कर देने वाला होता है।

बताते चलें कि टर्किश आइसक्रीम बेचने वाले दुकानदार अपने कस्टमर के साथ एक खेल खेलते हैं। इस गेम के बाद ही वो उन्हें आइसक्रीम देते हैं। एक बच्चे के साथ भी दुकानदार ने वही मजेदार खेल खेला। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया। अब इस खेल से परेशान बच्चा जिस तरह दहाड़े मार-मारकर रोने लगा उसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।

आइसक्रीम नहीं मिलने पर तिलमिलाया बच्चा

वायरल हो रहे वीडियो में बच्चा आइसक्रीम की दुकान पर देखा जा सकता है। बच्चा बिल्कुल स्टॉल के सामने खड़ा होकर आइसक्रीम लेने की कोशिश कर रहा होता है कि तभी दुकानदार वहां से कोन हटा लेता है। इसके बाद टर्किश आइस्क्रीम बेचने वाला शख्स एक बार फिर उसके साथ गेम खेलते हुए उसे कोन पकड़ा आइसक्रीम ले लेता है। इसी तरह से कुछ सेकंड तक वो लगातार खेलते हैं। आइसक्रीम नहीं मिलने से तिलमिलाया बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है। ये देख आस-पास खड़े बाकी बच्चे और लोग अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते।

वीडियो पर क्या बोले लोग?

करीब 32 सेकंड के वीडियो को घर का क्लेश नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक 64 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जबकि कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'लोग ऐसे बच्चों को तुर्की आइसक्रीम वाले के पास क्यों ले जाते हैं, जबकि उन्हें पता है कि बच्चा ऐसे मज़ाक बर्दाश्त नहीं कर सकता? हर कोई जानता है कि वे विक्रेता क्या करते हैं। बच्चा इतना नाराज हो गया कि आइसक्रीम वाला शायद अब एक हफ़्ते तक किसी से मज़ाक नहीं करेगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई क्यों बच्चे का पारा हाई कर रहे हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बच्चे को बहुत परेशान कर दिया।' एक और यूजर ने लिखा, 'सही किया बच्चे ने। ये ऐसे आइसक्रीम बेचने वाले नौटंकी करते हैं। इस बच्चे से बस ये बोलना है कि बेटा जब थोड़ा बड़ा हो जाए तो इस पर दो डंडे मारना।'

ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। हर कोई इस पर बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक ओर लोग बच्चे को परेशान नहीं करने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोग बच्चे के इस रिएक्शन पर खूब मजे ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'अगली छुट्टी सिर्फ कश्मीर में बीतेगी...', डंके की चोट पर ऐसा क्यों बोले सुनील शेट्टी?

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 14:56 IST