अपडेटेड 20 June 2025 at 12:31 IST
आजकल सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के साथ-साथ वायरल होने का जुनून इस कदर लोगों के सिर पर सवार है कि लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। लोग अपनी जान तक की परवाह नहीं करते और एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट कर लेते हैं। ऐसा ही एक खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो इतना डरावना है, जिसे देख हर कोई दंग रह जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक रेलवे की पटरियों के बीच में लेटा हुआ है। तभी एक ट्रेन तेज रफ्तार से उसके ऊपर से गुजरती है। वहीं, पटरी की दूसरी ओर बैठा उसका दोस्त इन सारी हरकतों को अपने कैमरे में कैद कर रहा है। ट्रेन के गुजरते ही जो होता है, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो वह युवक अपना बैग चलती ट्रेन के पहियों के नीचे से फेंककर बाहर निकालता है, जो अपने आप में बेहद जोखिम भरा काम है। मगर वो यहीं नहीं रूकता है। शख्स एक और खतरनाक स्टंट को अंजाम देता है। कुछ देर बाद वह खुद भी चलती ट्रेन के नीचे से बाहर निकल जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि वह पूरी तरह सुरक्षित रहता है और ट्रेन से निकलते ही उठकर खड़ा हो जाता है।
इस वीडियो को X पर @revengeseeker07 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यमराज की बुआ का लड़का।' वीडियो कहां का है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। मगर स्टंट करने वाला शख्स और उसे कैमरे कैद करने वाले दोस्त की बातचीत सुनकर ये साफ है कि दोनों विदेशी नागरिक हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 12:31 IST