अपडेटेड 27 August 2025 at 14:52 IST
VIRAL VIDEO: 'तेरे माथे झूमर...', गाने पर मां-बेटी की जोड़ी ने ठुमके लगाकर लूट ली महफिल, नेटिजंस बोले- Super mom, cute daughter
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मां-बेटी की जोड़ी का डांस वायरल हो रहा है। इसमें दोनों ही अपने धमाकेदार डांस से बवाल मचाती नजर आ रही हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Mother Daughter Duo Dance Viral Video: बेटियों को मां की परछाई कहा जाता है। क्योंकि मां के व्यक्तित्व की झलक उसमें दिखाई देती है। इन दिनों एक मां और बेटी का डांस वायरल हो रहा है जिसमें दोनों की जुगलबंदी देखने लायक है।
जी हां, इन दिनों एक मां-बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है। इसमें दोनों लहंगा पहने 'माही वे' गाने पर डांस करती दिख रही है।
मां-बेटी ने 'माही वे' गाने पर लगाए ठुमके
वायरल हो रहे वीडियो में मां-बेटी की जोड़ी फिल्म ‘कल हो ना हो’ के गाने 'माही वे' पर जबरदस्त ठुमके लगाती है। दोनों इतनी खूबसूरती से डांस कर रही हैं कि देखने वालों की नजरें उन पर से नहीं हट पा रही। जहां ब्लू कलर के लहंगे में बेटी प्रिंसेस लग रही है वहीं मां भी कम नहीं दिख रही। हर कोई उनके वीडियो को रिपीट मोड पर देखने को मजबूर हो गया है।
दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे लोग
इस वीडयो को @shalutyagidance नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है।
Advertisement
कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'सुपर मॉम, क्यूट बेटी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्यूटेस्ट मां और बेटी।' एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत ही ज्यादा सुंदर।' एक ने लिखा, 'मां-बेटी की जोड़ी ने आग लगा दी।' एक अन्य यूजर ने दोनों के डांस की तारीफों के पुल बांध दिए। हर कोई इस क्यूट जोड़ी को पसंद कर रहा है। साथ ही तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 14:50 IST