अपडेटेड 27 August 2025 at 10:33 IST

Metro Video: गोद में रखा पत्नी का सिर और प्यार से थामा... मेट्रो में बुजुर्ग कपल की वीडियो पर फिदा हुआ इंटरनेट, 24 घंटे में मिले इतने करोड़ व्यूज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग कपल ने नेटिजंस का दिल जीत लिया। इसमें दादा जी ने दादी के लिए कुछ ऐसा किया कि हर कोई दिल हार बैठा।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Elderly Couple Metro Viral Video: इंटरनेट बुजुर्ग कपल के पोस्ट से भरा पड़ा है। उनमें से कुछ ऐसे क्लिप्स हैं जो सच्चे प्यार और सोलमेट जैसी अवधारणा पर विश्वास मजबूत कर देते हैं। ऐसे ही एक बुजुर्ग जोड़े का वीडियो मेट्रो से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पत्नी को अपनी गोद में सुलाए हुए हैं। बुजुर्ग शख्स का ये दिल जीत लेने वाला अंदाज धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग दंपति मेट्रो में सफर कर रहा है। महिला को देख ऐसा लग रहा है जैसे उसकी तबीयत ठीक न हो। ऐसे में पत्नी को आराम मिले इसके लिए पति उसे अपनी गोद में सुला लेता है। यही नहीं, वो इस बात का पूरा ख्याल रखता है कि उसकी पत्नी को कोई तकलीफ न हो और वो सीट से कहीं गिर न जाए। इसके बाद वो पत्नी को बड़े ही प्यार से पकड़े रहता है।

बुजुर्ग कपल की वीडियो ने खींचा ध्यान

इस वीडियो को मेट्रो में मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि कौन सी मेट्रो का है। इस वीडियो ने देखते ही देखते नेटिजंस का ध्यान खींच लिया। बुजुर्ग दंपति का ये वीडियो प्रेम की खूबसूरती को बड़ी ही बारीकी से बयां कर रहा है। कपल की जिंदगी का ये छोटा सा लम्हा कई जवां दिलों को मोहब्बत का असल मतलब समझा रहा है।

24 घंटे में मिले इतने करोड़ व्यूज

वीडियो को @rimjhim_aggarwal नामक इंस्टाग्राम हैंडल से महज एक दिन पहले ही शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10.4M (लगभग 1 करोड़ से अधिक) बार देखा जा चुका है और 1.2M लाइक्स मिल चुके हैं।

Advertisement

कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़

वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'सच्चे सज्जन। यह बहुत स्वाभाविक है और कोई भी स्कूल या शिक्षक इसे नहीं सिखाता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस दुनिया की सबसे अमीर महिला।' एक और यूजर ने लिखा, 'वे पैसे में गरीब हैं लेकिन प्यार में बहुत अमीर हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्रेम में पुरानी पीढ़ी के पुरुष।' एक और यूजर ने लिखा, 'उसका सबसे सुरक्षित कोना।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हे भगवान!!! ये तो बहुत खूबसूरत है। उसका सिर उस पर आराम से टिका होना दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी है।' एक और यूजर ने लिखा, 'यहां तक ​​पहुंचने के लिए दोनों ने एक दूसरे को कितनी बार माफ किया होगा...।' कुल मिलाकर कमेंट सेक्शन में इसी तरह के रिएक्शंस की भरमार है।

यह भी पढ़ें: Video:गाना बजते ही दूल्हे ने थामा हाथ, तो दुल्हन दिखाने लगी नखरे फिर...

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 10:31 IST