अपडेटेड 10 June 2025 at 19:13 IST

VIRAL VIDEO: बीच सड़क पर चलती गाड़ियों के बीच लड़की ने तेल छिड़क कर लगा दी आग, कम कपड़ों में करने लगी डांस फिर...

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर लड़की के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक सड़क पर तेल छिड़ककर आग लगा देती है और फिर उस आग के गोले में डांस करने लगती है।

Follow : Google News Icon  
Girl dances in a fireball in the middle of the road
Girl dances in a fireball in the middle of the road | Image: X-@twisokhou

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक लोगों के दिमाग पर इस हद तक हावी हो चुकी है कि लोग कुछ भी कर गुजर जाने को तैयार हो जाते हैं। थोड़े से लाइक्स और कमेंट्स के लिए लोग अपनी जान पर खेलने से भी नहीं चूकते हैं। उन्हें न केवल अपनी जान की परवाह नहीं होती है, बल्कि वो दूसरों को भी खतरे में डालने से नहीं चूकते हैं। वायरल होने की सनक का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की सड़क पर घूम रही है, उसके आस-पास गाड़ियां चल रही हैं। इसी बीच लड़की कुछ ऐसा करती है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। लड़की सड़क पर पेट्रोल से एक सर्कल बनाती है और देखती ही देखते उस सर्कल में आग लगा देती है। बीच सड़क पर लड़की आग के गोले के अंदर डांस करने लगती है, ऐसा करते समय वहां मौजूद लोग उसे न तो रोकते हैं और न ही टोकते हैं।

रील के चक्कर में बीच सड़क आग के गोले में डांस

सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक में लड़की बीच सड़क पर आग के गोले में नाच कही है। उसके आस-पास गाड़ियों का हुजूम लग रहा है। लोग अपनी गाड़ियों से निकल आ-जा रहे हैं, लेकिन लड़की बिना किसी की परवाह किए लगातार सड़क पर आग के गोले के बीच में डांस करती रहती है और रील बनाती रहती है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले।

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लड़की का वीडियो

वायरल वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने इसे लड़की का पागलपन बताया तो दूसरा लड़की की हिम्मत की दाद दे रहा है। वायरल वीडियो @twisokhou नाम के 'एक्स' अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बिटिया वाला होता है धनवान... ऑफिस से लौटे पिता को एक बेटी ने जो गिफ्ट दिया, उसने उतार दी सारी थकान, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे गदगद
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 19:13 IST