Advertisement

अपडेटेड 9 June 2025 at 21:20 IST

बिटिया वाला होता है धनवान... ऑफिस से लौटे पिता को एक बेटी ने जो गिफ्ट दिया, उसने उतार दी सारी थकान, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे गदगद

Viral Video: सोशल मीडिया पर पिता और पुत्री के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर बाप-बेटी Justin Biber के Baby गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों के डांस को सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब प्यार बरसा रहे हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
Father and daughter danced Video viral
Father and daughter danced Video viral | Image: laveera_6 / Instagram

VIRAL VIDEO: पिता और पुत्री का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है। एक बेटी अपने पिता के साये में खुद को जितना सुरक्षित महसूस करती है उतना किसी और के साथ नहीं करती है। पिता और पुत्री के प्रेम का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स शाम को काम से थके हारे घर वापस लौट कर आते हैं, जैसे ही घर का दरवाजा खुलता है, तो उनकी प्यारी बेटी पिता के घर लौटने पर उनके लिए जस्टिन बीबर के गाने पर डांस करने लगती है। बेटी को डांस करता देख पिता अपनी दिनभर की सारी थकान भूल जाते हैं और बेटी के साथ कदमताल करने करने लगते हैं। पिता और पुत्री के डांस का ये वीडियो जब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

Justin Biber के Baby गाने पर किया पिता-पुत्री ने डांस

Justin Biber के Baby गाने पर बेटी और पिता के बीच की कैमिस्ट्री देखते ही बनती है। बेटी को डांस करते देख पिता भी उसके साथ डांस करने लगे। पिता और बेटी के डांस को जिसने भी देखा, हर किसी का दिल खुश हो गया। वायरल वीडियो पर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं।

पिता-पुत्री की कैमिस्ट्री पर प्यार लुटा रहे यूजर

वायरल वीडियो laveera_6 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक इसे 4.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 6 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा, कल्पना कीजिए कि आप काम से थके हुए वापस आएं और फिर भी अपनी बेटी की तरह ऊर्जा से भरपूर हों। दूसरे यूजर ने लिखा, आपके पिता की एनर्जी शानदार है। एक अन्य यूजर ने लिखा, उनके बीच का रिश्ता बहुत बढ़िया है। इसे जारी रखो, ढेर सारा प्यार। 

इसे भी पढ़ें: Premanand Maharaj: लव मैरिज करना चाहते हैं बच्चे तो क्या करें माता-पिता?

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 21:20 IST