अपडेटेड 7 August 2025 at 20:30 IST

Viral Video: भरी महफिल में बच्चे ने की ऐसी शरारत, दुल्हन को कतई नहीं आई रास; फिर आव देखा न ताव और जड़ दिया थप्पड़

इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसमें बच्चे ने दुल्हन के साथ ऐसी हरकत की जो उसे बिल्कुल रास नहीं आई। फिर उसने जो किया वो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Wedding Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में शादी समारोह (Wedding) से जुड़े तरह-तरह के वीडियो सामने आते हैं। इनमें से कुछ हंसी-ठिठोली तो कुछ आंखों पर यकीन न कर देने वाले होते हैं। कुछ इसी तरह का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है जिसमें दुल्हन ने भरी महफिल में कुछ ऐसा कर डाला जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद होगी। बच्चे की हरकत से बौखलाई दुल्हन (Bride) का पारा इतना हाई हो गया कि उसने न आव देखा न ताव और सीधा करारा थप्पड़ जड़ दिया। बच्चे ने ऐसी क्या शरारत की, चलिए बताते हैं।

शादी-ब्याह में दूल्हा-दुल्हन (Groom-Bride) के बाद बच्चों का जोश ज्यादा हाई रहता है। बड़े-बुजुर्ग तो शादी की तैयारियों में ही व्यस्त रह जाते हैं। ऐसे में उन्हें कुछ खास एन्जॉय करने का समय नहीं मिल पाता। लेकिन बच्चे इस दौरान खूब मौज-मस्ती करते हैं। इस दौरान उन्हें ये भी नहीं सूझता कि वो कब, कहां और किससे उलझ रहे हैं। उनकी शरारत कहीं भी और कभी भी ऑन हो जाती है।

बच्चे की शरारत नहीं आई रास

इस बार के वायरल हुए वीडियो में देखने को मिला कि लाल जोड़े में सज-धजकर तैयार दुल्हन स्टेज पर खड़ी है। इस दौरान वो किसी सोच में डूबी नजर आ रही है। वहीं उसके आस-पास उसकी सहेलियां भी मौजूद हैं। इस दौरान अचानक एक बच्चे को शरारत सूझी और उसने दुल्हन के साथ ही मस्ती शुरू कर दी। लेकिन दुल्हन को ये कतई रास नहीं आया और उसने गुस्से में मेहमानों और रिश्तेदारों की परवाह किए बिना बच्चे पर अपना सारा गुस्सा उतार दिया।

दुल्हन ने भरी महफिल में जड़ दिया तमाचा

दरअसल, वरमाला के बाद स्टेज पर किसी सोच में डूबी दुल्हन की नाभी में बच्चे ने उंगली घुसा दी। हालांकि ये सब बच्चे ने मासूमियत और मजाक भर में ही किया। बच्चे की यही बदमाशी दुल्हन को इस कदर खली कि उसने उसे तमाचा मार दिया। दुल्हन का थप्पड़ इतना जोरदार था कि बच्चा वहीं स्टेज पर धड़ाम से गिर गया। ये पूरा वाकया ऐसा लग रहा है जैसे इसे वायरल करने के लिए रिकॉर्ड किया गया हो। फिलहाल ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। आप भी देखिए ये वीडियो…

Advertisement

वीडियो धड़ल्ले से हो रहा वायरल

वीडियो को @ImHarf नाम के X हैंडल से शेयर किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक 142.4K बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। 

यह भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में चचा को हुई दिक्कत तो दबा डाला रेड बटन, मिला ऐसा जवाब; सुनकर छूट जाएगी हंसी- VIDEO

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 August 2025 at 20:30 IST