अपडेटेड 7 August 2025 at 18:46 IST
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में चचा को हुई दिक्कत तो दबा डाला रेड बटन, मिला ऐसा जवाब; सुनकर छूट जाएगी हंसी- VIDEO
दिल्ली मेट्रो से एक चचा का मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें दिक्कत हुई। इसके बाद उन्होंने रेड बटन दबाकर अपनी शिकायत रखी, फिर जो हुआ वो काफी मजेदार है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Delhi Metro: देश की राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। लेकिन इस बार मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी। एक चचा को मेट्रो में दिक्कत हुई जिसके बाद उन्होंने रेड बटन दबाकर अपनी समस्या बताई। इसके बाद उन्हें जो जवाब मिला वो सुनकर हंसी छूट जाएगी।
दरअसल हुआ यूं कि एक चचा मेट्रो में सफर कर रहे थे। क्लिप में कोच खचाखच भरी नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है जैसे खड़े रहने की जगह भी मुश्किल ही है। इस बीच एक चचा ने रेड बटन दबा दिया। सामने से उनसे उनकी दिक्कत पूछी गई। इस पर उन्होंने एसी से जुड़ी शिकायत की। अब इस मजेदार बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल (Viral Video) हो गया है।
मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल
क्लिप में देखने को मिला कि चचा शिकायत करते हुए कहते हैं कि भाईसाहब आप तो AC में बैठे हो, यहां का AC कब खोलोगे? इसके जवाब में DMRC कर्मचारी ने कहा कि आपका AC खुला हुआ है, यहां पर नॉर्मल है सब। फिर चचा कहते हैं कि यहां कोई AC नहीं चल रहा है, बहुत दम घुट रहा है। डिब्बे में बंद कर दिया है तुमने, बोलो उसको AC का। इस पर जवाब आता है कि ऐसा करिए सर, दूसरे कोच में चले जाईए। अब DMRC कर्मचारी और पैसेंजर का ये वीडियो आग की तरह सर्कुलेट किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग खूब मजे ले रहे हैं।
वीडियो देख क्या बोले लोग?
इस वीडियो को महज 6 दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'मेट्रो में औसत दिन। एसी चला दो। मेट्रो-मेट्रो की कहानी।' अब जहां कुछ लोग हंस-हंसकर पेट पकड़ रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स अपनी-अपनी समस्या भी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये समस्या खासकर जनकपुरी वेस्ट टू बोटैनिकल गार्डन रूट पर होती है। एक यूजर ने लिखा, 'वहां बटन था वही बड़ी बात है।' एक यूजर ने चचा का सपोर्ट करते हुए कहा, 'बिल्कुल ठीक है। पैसे दिए हैं, टैक्स दिया है। बोलने का अधिकार है।' एक ने लिखा, 'अबतक का उस बटन का सबसे अच्छा इस्तेमाल।' एक यूजर ने मस्तीभरे अंदाज में इस पूरे वाक्या को खतरनाक बताया।
Advertisement
मेट्रो में रेड बटन क्यों होता है?
बता दें कि मेट्रो में हर गेट के सामने एक रेड यानी लाल रंग का बटन होता है, जिसे इमरजेंसी बटन कहा जाता है। जिसका मतलब है कि इमरजेंसी में इस बटन को दबाया जा सकता है। इस बटन को दबाने पर यात्री की बात मेट्रो चालक से होगी, जिसे अपनी तकलीफ बताई जा सकती हैं।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 18:42 IST