अपडेटेड 11 March 2025 at 14:49 IST

VIRAL: आपने देखा ये डबल डेकर ऑटो? गजब की क्रिएटिवटी देख लोगों का चकराया माथा, बोले- ये तकनीक इंडिया से...

सोशल मीडिया पर एक ऑटो में बदलाव कर ऐसी गजब की क्रिएटिविटी दिखाई गई, जिसे देख लोगों का सिर चकरा गया। जुगाड़ को देख लोग हैरान हैं।

Follow : Google News Icon  
Viral News
सोशल मीडिया पर वायरल हुई डबल डेकर ऑटो की तस्वीर | Image: X

Viral News: आपने डबल डेकर बस और ट्रेन तो देखी ही होगी, लेकिन क्या आपने कभी डबल डेकर ऑटो देखा है? चौंकिए मत। इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारे देश में एक से बढ़कर एक जुगाड़ करने वाले लोग हैं। अक्सर ही सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती रहती हैं, जिसमें लोग अपने अनोखे जुगाड़ के चलते चर्चा में आ जाते हैं। ऐसी ही एक अनोखा जुगाड़ इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में छाया हुआ है।

सोशल मीडिया पर एक ऑटो में बदलाव कर ऐसी गजब की क्रिएटिविटी दिखाई गई, जिसे देख लोगों का सिर चकरा गया। इस जुगाड़ को देख लोग मजे लेते हुए कह रहे हैं कि ये तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए।

इंटरनेट पर VIRAL हुईं डबल डेकर ऑटो की तस्वीर

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर @theonly_nitish नाम के एक अकाउंट से इस डबल डेकर ऑटो की तस्वीर खूब तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में देखने मिल रहा है कि किस तरह अजब-गजब क्रिएटिविटी दिखाते हुए शख्स ने ऑटो की छत पर एक और सीटिंग अरेंजमेंट बना दिया। इसे डबल डेकर की तरह बनाया गया है। इतना ही नहीं इसमें चढ़ने के लिए भी सीढ़ी तक लगा दी गई।

एक्स पर इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "डबल डेकर ऑटो।" ऑटो के साथ की गई इस क्रिएटिविटी को देख दंग रह गए। सोशल मीडिया पर 'डबल डेकर ऑटो' की तस्वीर वाली ये पोस्ट खूब तेजी से वायरल हो रही है। अबतक इस पोस्ट को 274K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने इस पर रिएक्ट करते हुए मजेदार कमेंट भी किए।

Advertisement

लोगों ने लिए मजकर मजे

एक यूजर ने इस पर कहा, "ये तो बहुत सही ऑटो है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "अब तो पूरा दिन रुकेगा सवारी भरने के लिए।" एक और यूजर ने लिखा, "एक ब्रेकर और ऊपर वाला धम्म।" अन्य यूजर ने कहा, "ये तकनीक तो इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए।"

यह भी पढ़ें: माइकल जैक्सन के ब्रेक डांस का बाप है ये मुर्गा डांस... इन दो लड़कियों ने किया इजाद; VIDEO देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 14:42 IST